scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB12: दीपक ने सोमी को किया प्रपोज, सृष्ट‍ि-रोह‍ित का रोमांट‍िक डांस

BB12: दीपक ने सोमी को किया प्रपोज, सृष्ट‍ि-रोह‍ित का रोमांट‍िक डांस
  • 1/7
ब‍िग बॉस 12 के घर में इन द‍िनों द‍िवाली का सेल‍िब्रशन चल रहा है. इस बीच घर का माहौल काफी रोमांट‍िक हो गया है. इसकी वजह है, घर में आए हैं दो गेस्ट भारती और आद‍ित्य नारायण. दोनों ने आते ही घर की नई रोमांट‍िक जोड़‍ियों को बनाने के साथ वीकेंड का वार बेहद खास बना द‍िया है.
BB12: दीपक ने सोमी को किया प्रपोज, सृष्ट‍ि-रोह‍ित का रोमांट‍िक डांस
  • 2/7
घर में भारती आते ही सबसे पहले दीपक से पूछती हैं कि तुम खुद को क्या सच में दीपक समझते हो, जो सोचा फुलझड़ी (सोमी) जल जाएगी. ये सुनकर दीपक शरमा जाते हैं. फिर भारती दीपक से कहती हैं कि उन्हें आज सोमी को प्रपोज करना होगा. ये सुनकर दीपक चुप हो जाते हैं.
BB12: दीपक ने सोमी को किया प्रपोज, सृष्ट‍ि-रोह‍ित का रोमांट‍िक डांस
  • 3/7
दीपक स्टेज पर सोमी के साथ आते हैं. वो भारती से कहते हैं कि सोमी बस अच्छी दोस्त है. लेकिन भारती कहती हैं, "अगर ऐसा है तो दीपक तुम उसे अपनी बहन मान लो या फ‍िर प्यार का इजहार करो." दीपक भारती की बात मानते हुए घुटनों पर बैठकर सोमी को प्रपोज करते हैं.
Advertisement
BB12: दीपक ने सोमी को किया प्रपोज, सृष्ट‍ि-रोह‍ित का रोमांट‍िक डांस
  • 4/7
सोमी दीपक के साथ घर में दो नई जोड़‍ियां भी बन गई हैं. सृष्ट‍ि रोड़- रोह‍ित और जसलीन-श‍िवाशीष भी रोमांट‍िक डांस करते नजर आते हैं. वैसे सृष्ट‍ि और रोह‍ित को लेकर घर में चर्चा जोरों पर हैं.
BB12: दीपक ने सोमी को किया प्रपोज, सृष्ट‍ि-रोह‍ित का रोमांट‍िक डांस
  • 5/7
हालांकि सृष्ट‍ि इस बात से कई बार परेशान भी नजर आती हैं. फिलहाल त्योहार के इस मौसम में दोनों का नई जोड़‍ियां रोमांट‍िक अंदाज में नजर आ रही हैं.
BB12: दीपक ने सोमी को किया प्रपोज, सृष्ट‍ि-रोह‍ित का रोमांट‍िक डांस
  • 6/7
जसलीन-श‍िवाशीष भी एक-दूसरे के साथ डांस करते नजर आते हैं. दोनों की दोस्ती भी कई बार घर के गॉसिप में छाई रही है.
BB12: दीपक ने सोमी को किया प्रपोज, सृष्ट‍ि-रोह‍ित का रोमांट‍िक डांस
  • 7/7
बता दें इस सेल‍िब्रेशन के साथ घर के किसी एक सदस्य को आज बेघर होना है. इनमें शिवाशीष मिश्रा, बिग बॉस मराठी की विनर मेघा धड़े, रोहित सुचांति, जसलीन मथारु और उर्वशी का नाम शामिल है. शन‍िवार को जो सदस्य सेफ हो गए उनका नाम है, करणवीर बोहरा, श्रीसंत, दीपिका और सृष्टि हैं. 

बि‍ग बॉस के नए प्रोमो के मुताब‍िक एलिमिनेशन की प्रक्रिया इस बार दिलचस्प होने वाली है. घर से बेघर होने वाले सदस्य का नाम एक टास्क के जरिए लिया जाने वाला है. बिग बॉस घरवालों को एक टास्क के जर‍िए ये जिम्मेदारी दी है कि वो चुने क‍ि कौन बेघर होगा. अब देखना ये होगा कि घर से किस सदस्य को बाहर जाना है.

PHOTO: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement