बता दें इस सेलिब्रेशन के साथ घर के किसी एक सदस्य को आज बेघर होना है.
इनमें शिवाशीष मिश्रा, बिग बॉस मराठी की विनर मेघा धड़े, रोहित सुचांति,
जसलीन मथारु और उर्वशी का नाम शामिल है. शनिवार को जो सदस्य सेफ हो गए उनका नाम है, करणवीर बोहरा, श्रीसंत, दीपिका और सृष्टि हैं.
बिग बॉस के नए प्रोमो के मुताबिक एलिमिनेशन की प्रक्रिया इस बार दिलचस्प होने वाली है. घर से बेघर होने वाले सदस्य का नाम एक टास्क के जरिए लिया जाने वाला है. बिग बॉस घरवालों को एक टास्क के जरिए ये जिम्मेदारी दी है कि वो चुने कि कौन बेघर होगा. अब देखना ये होगा कि घर से किस सदस्य को बाहर जाना है.
PHOTO: इंस्टाग्राम