बिग बॉस 12 के घर में शुक्रवार को हुए वीकेंड के वार में कृति वर्मा और रोशमी को घर से बेघर होना पड़ा. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दो सदस्यों के जाने के बाद घर में होने वाली है एक वाइल्ड कार्ड एंट्री. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वाइल्ड कार्ड के जरिए एमटीवी स्पिलट्सविला का सीजन 7 जीत चुकी मॉडल स्कारलेट रोज की एंट्री होगी.
बता दें टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला फेम स्कारलेट रोज अब बिग बॉस 12 में अपने बोल्ड अंदाज दिखाएंगी. इसके पहले उनकी कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कारलेट रोज अपने दोस्त रियान पीटरसन संग एंट्री ले सकती हैं.
बताया तो जा रहा है कि स्कारलेट रोज ने बिग बॉस हाउस में प्रवेश करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. बिग बॉस 11 में पूजा ढिचैंक पूजा ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी.
मॉडल स्कारलेट रोज सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटो को लेकर चर्चा में रहती हैं. वह पहली बार चर्चा में तब आईं जब उन्होंने निकोन एब्राक्स कलेंडर 2012 लिए ग्लैमरस फोटोशूट करवाया था.
वह कई टीवी प्रोग्राम में भी होस्ट के रूप में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वह एमटीवी के शो स्पिलट्सविला की वजह से चर्चा में बनी रही थीं.