मराठी फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस राधिका आप्टे का आज जन्मदिन है. हाल ही में फिल्म 'कबाली' में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ लीड रोड में नजर आईं राधिका आप्टे की फैन फॉलोविंग इस कदर बड़ी है कि उनकी फिल्में रिलीज से पहले की लीक हो जाती हैं. हाल ही में राधिका आप्टे की फिल्म 'पार्च्ड' भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है. भारत में यह फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'मांझी-द माउंटेन मैन' फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग नजर आईं राधिका का जन्म 7 सितंबर 1985 को हुआ. राधिका आप्टे सबसे पहले अपनी ऑनलाइन लीक हुई न्यूड तस्वीरों के लिए चर्चा में आईं थीं.
कम समय में बड़ी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस राधिका की हाल ही में रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म 'अहिल्या' की भी काफी सराहना हुई.
राधिका आप्टे बॉलीवुड की चौथी एेसी एक्ट्रेस हो गई हैं जिसने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म साइन की.
राधिका जल्द फिल्म 'बदलापुर' में भी वरुण धवन के साथ काम कर चुकी हैं.
राधिका बॉलीवुड फिल्म 'शोर इन द सिटी' में तुषार कपूर के साथ नजर आईं थीं.
राधिका ने फिल्म 'HUNTERRR' में भी लीड रोल अदा किया था.
राधिका ने 2013 में ब्रिटिश म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी की.
राधिका कई शॉर्ट फिल्मों का भी चेहरा बनीं. उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म 'eve teasing' और 'That Day After Everyday'
राधिका ने मराठी और हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी नाम कमाया.
राधिका ने अपना फिल्मी करियर 2005 में बॉलीवुड फिल्म वाह! लाइफ हो तो ऐसी से शुरू किया. राधिका को उनकी तमिल फिल्म 'धोनी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के
अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.