एमा वॉटसन की फिल्म 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म का इंडिया कनेक्शन भी सामने आया है. फिल्म के कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने खुलासा किया है कि इस फिल्म में एमा की एक ड्रेस 2 गुजराती कारीगरों ने डिजाइन की है.
2/5
Instagram पर रविवार को असिस्टेंट कॉस्ट्यूम डिजाइनर सिनाद ओ' सुलिवान ने एक फोटो शेयर की. जिसमें दो भाइयों कसम और जुमा ने 'आरी' कारीगरी का कपड़ा पकड़ा हुआ था.
3/5
ओ' सुलिवान ने बताया कि 'आरी' गुजरात के कच्छ इलाके की पारंपरिक कारीगरी है. ये ड्रेस 18वीं सदी के फ्रांस के स्टाइल को बखूबी मैच कर रही है.
Advertisement
4/5
'ब्यूटी एंड द बीस्ट', 1991 की डिजनी एनिमेटेड फिल्म का लाइव-एक्शन रीमेक है.
5/5
इस फिल्म के सेट्स और विजुअल्स के साथ-साथ कॉस्ट्यूम की जम कर तारीफ हुई है. ऑस्कर विजेता जैकलिन दुर्रन मेन डिजाइनर हैं.