scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अनूप से ज्यादा जसलीन को मेकअप-कपड़ों से प्यार, रोते हुए दिखीं

अनूप से ज्यादा जसलीन को मेकअप-कपड़ों से प्यार, रोते हुए दिखीं
  • 1/7
बिग बॉस-12 ने तीसरे हफ्ते में एंट्री ले ली है. शो को और मजेदार बनाने के लिए मेकर्स हर दिन कुछ नया कर रहे हैं. इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क भी नए ट्विस्ट के साथ होगा. जिसमें सिंगल्स और जोड़ियों के बीच तगड़ा मुकाबला होगा. नॉमिनेशन टास्क जसलीन-अनूप जलोटा की जोड़ी पर भारी पड़ गया है. बात यहां तक पहुंच गई कि जसलीन रो पड़ीं.
अनूप से ज्यादा जसलीन को मेकअप-कपड़ों से प्यार, रोते हुए दिखीं
  • 2/7
नॉमिनेशन प्रक्रिया के तहत जोड़ी का एक सदस्य किडनैपर अड्डे में बंदी बना रहेगा. जिसे एक सिंगल सदस्य किडनैप करेगा. किडनैपर बना सिंगल कंटेस्टेंट फोन का इस्तेमाल कर बंदी बने सदस्य के पार्टनर से कुर्बानियां मांगेगा. अगर 1 घंटे में किडनैपर की मांग पूरी हो जाती है तो सिंगल नॉमिनेट हो जाएगा. वहीं अगर जोड़ी किडनैपर की मांग पूरी करने में असफल होती है तो सिंगल सुरक्षित हो जाएगा.
अनूप से ज्यादा जसलीन को मेकअप-कपड़ों से प्यार, रोते हुए दिखीं
  • 3/7
टास्क के तहत दीपिका कक्कड़ भजन सम्राट अनूप जलोटा को बंदी बनाती हैं. वो उनकी पार्टनर जसलीन से मेकअप और कपड़ों को खत्म करने की मांग करती हैं. साथ ही बालों को शोल्डर लेंथ कराने की डिमांड करती हैं.
Advertisement
अनूप से ज्यादा जसलीन को मेकअप-कपड़ों से प्यार, रोते हुए दिखीं
  • 4/7
अनूप जलोटा कहते हैं कि ''जसलीन को बड़ी मुसीबत झेलनी पड़ेगी. कपड़े खत्म करते हुए वो रोएगी जरूर.'' जसलीन, दीपिका से कहती हैं, आप और मैं दोनों ही एक कलाकार हैं. आप अपनी डिमांड में थोड़ा मोलभाव करें और मुझे थोड़ा मेकअप और कपड़े रखने दें. मगर दीपिका अपनी मांगों पर अडिग रहती हैं.
अनूप से ज्यादा जसलीन को मेकअप-कपड़ों से प्यार, रोते हुए दिखीं
  • 5/7

दीपिका कहती हैं, ''यही तो आपके लिए चैलेंज है. मैं आपको नॉमिनेट करना चाहती हूं इसलिए सॉरी मैं अपनी मांग पर कायम रहूंगी.''
अनूप से ज्यादा जसलीन को मेकअप-कपड़ों से प्यार, रोते हुए दिखीं
  • 6/7


जसलीन को कपड़े और मेकअप के छिने जाने से दिक्कत है. वे कहती हैं कि ''कौन मुझे कपड़े लाकर देगा. मैं बिना कपडों और मेकअप के क्या लगूंगी. उस ग्लैमर का मैं क्या करूंगी. अगर वो ऐसा दिखेगा. '' वे कैमरे पर साफ-साफ ये टास्क करने से मना कर देती हैं और रोने लगती हैं.

अनूप से ज्यादा जसलीन को मेकअप-कपड़ों से प्यार, रोते हुए दिखीं
  • 7/7

जसलीन के इस व्यवहार से अनूप जटोला निराश लगते हैं. वे कहते हैं, कपड़े तो और भी आ जाएंगे. बस कपड़ों के लिए क्या जसलीन. खैर अब सोमवार के एपिसोड में देखना होगा कि जसलीन क्या फैसला लेती हैं. अगर वे दीपिका की मांग पूरी नहीं करती हैं तो इस हफ्ते नॉमिनेट हो जाएंगी.

(PHOTOS: BIGG BOSS TWITTER)
Advertisement
Advertisement