scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस 12 फेम करणवीर बोहरा का मेकओवर, ब्लॉन्ड लुक Viral

बिग बॉस 12 फेम करणवीर बोहरा का मेकओवर, ब्लॉन्ड लुक Viral
  • 1/7
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा नए मेकओवर की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने अपना न्यू हेयरकलर लिया है. बालों में ब्लॉन्ड कलर कराया है. जिसकी वजह से एक्टर का पूरा लुक बदल गया है. उन्होंने ब्लॉन्ड लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
बिग बॉस 12 फेम करणवीर बोहरा का मेकओवर, ब्लॉन्ड लुक Viral
  • 2/7
नया लुक एक्टर पर जम रहा है. उन्होंने फ्रंट के लॉन्ग लेयर्स को कलर कराया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर हेयर सलून से वीडियो शेयर किया. जिसमें दिखाया गया है कि उनके लुक को कैसे बदला गया. एक्टर के फैंस उनके मेकओवर को काफी पसंद कर रहे हैं.

#blondeisthenewblack 🧒🏼

A post shared by करणवीर बोहरा (@karanvirbohra) on

बिग बॉस 12 फेम करणवीर बोहरा का मेकओवर, ब्लॉन्ड लुक Viral
  • 3/7
बिग बॉस 12 और नागिन 2 में दिखे करणवीर बोहरा अपने यूनीक फैंशन सेंस की वजह से चर्चा में रहते हैं. रियलिटी शो बिग बॉस में एक्टर का अतरंगी ड्रेसअप सलमान खान को भी कमेंट करने को मजबूर कर देता था. दबंग खान मस्ती मजाक में करणवीर के फैशन स्टाइल पर चुटकी लेते थे.
Advertisement
बिग बॉस 12 फेम करणवीर बोहरा का मेकओवर, ब्लॉन्ड लुक Viral
  • 4/7
बिग बॉस 12 से निकलने के बाद करणवीर को नया प्रोजेक्ट मिल गया है. पिछले दिनों एक्टर ने बिहारी बाबू दीपक ठाकुर से मुलाकात की थी. दीपक, करणवीर-टीजे और उनकी जुड़वा बेटियों से मिले थे.

बिग बॉस 12 फेम करणवीर बोहरा का मेकओवर, ब्लॉन्ड लुक Viral
  • 5/7
करणवीर बिग बॉस 12 में टॉप 5 का हिस्सा बने थे. लेकिन वो ट्रॉफी जीतने से चूक गए. शो में उनका गेम बाकी खिलाड़ियों से कमजोर साबित हुआ. एक्टर को कई बार पुश करने की कोशिश भी की गई, लेकिन करणवीर ने अपनी स्ट्रैटजी नहीं बदली.
बिग बॉस 12 फेम करणवीर बोहरा का मेकओवर, ब्लॉन्ड लुक Viral
  • 6/7
करणवीर की शो में सृष्टि रोड़े, दीपक ठाकुर संग अच्छी बॉन्डिंग दिखी. श्रीसंत के साथ करणवीर का लव-हेट रिलेशनशिप चला. लेकिन शो से निकलने के बाद दोनों एक-दूसरे के संपर्क में हैं. दोनों शो के बाद आपस में मिले थे.
बिग बॉस 12 फेम करणवीर बोहरा का मेकओवर, ब्लॉन्ड लुक Viral
  • 7/7
करणवीर टीवी के मोस्ट पॉपुलर हीरो की लिस्ट में शुमार हैं. उनकी रोमांटिक हीरो की इमेज बनी हुई है. करणवीर ने कुबूल है, नागिन 2, पिया के घर जाना है, कुसुम, कसौटी जिंदगी की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, शरारत जैसे शोज में काम किया है.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement