फिल्म 'बादशाहो' के का नया पोस्टर सामने आया है. इस बार पोस्टर में ईशा गुप्ता के लुक को रिवील किया गया है. फिल्म के ट्विटर हैंडल पर पोस्टर को जारी करते हुए ईशा गुप्ता को 'बादशाहो बॉम्बशेल' बताया गया है. पोस्टर में ईशा को गुप्ता को इंटेस लुक में दिख रहा है.
बॉलीवुड निर्देशक मिलन लूथरिया की आगामी फिल्म 'बादशाहो' के पोस्टर्स रोज रिलीज किए जा रहे हैं. अब तक इस फिल्म के पांच पोस्टर आ चुके हैं. लेटेस्ट पोस्टर में एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज नजर आ रही हैं.
इस फिल्म में विद्युत जामवाल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. ऐसी खबरें हैं कि विद्युत फिल्म में एक बदमाश पुलिसवाले का रोल करेंगे.
इमरान हाशमी राजस्थानी टोपी लगाए और हाथ में बंदूक लेकर उस पर फूंक मारते नजर आ रहे हैं.
इस पोस्टर में अजय देवगन एक काले लेदर जैकेट के साथ चेहरे पर बैंडाना ढके दिख रहे हैं. इसके अलावे दोनों हाथों में बंदूक के साथ पोस्टर को किसी एक्शन सीक्वेंस के हिस्से के रूप में दिखाया गया है.
बादशाहो 6 बदमाशों की कहानी है. जो 1975 की इमरजेंसी के दौरान सोने से भरे हुए एक ट्रक को लूट लेते हैं. एक्शन थ्रिलर फिल्म को रजत अरोड़ा ने लिखा है.