scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

16 की उम्र में इस गायिका ने की थी शादी, एक्टिंग में भी कम नहीं

16 की उम्र में इस गायिका ने की थी शादी, एक्टिंग में भी कम नहीं
  • 1/7
पिया तू अब तो आजा, दम मारो दम, चुरा लिया है तुमने जो दिल को, जरा सा झूम लूं मैं...ये वो गाने हैं जिनके बोल जुबां पर आते नहीं हैं कि दिल सचुमच में झूमने लगता है. इसके पीछे वजह है आशा भोसले की सुरीली आवाज. लेकिन इस आवाज के पीछे एक उलझन भरी जिंदगी की अनोखी दास्तां हैं. आज (8 सितंबर) आशा ताई के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी जिदंगी से जुड़ी कुछ ऐसी ही दिलचस्प बातें-

16 की उम्र में इस गायिका ने की थी शादी, एक्टिंग में भी कम नहीं
  • 2/7
आशा भोसले सिर्फ नौ साल की थीं, जब उनके पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद इनका परिवार पुणे से कोल्हापुर और उसके बाद मुंबई आ गया.

16 की उम्र में इस गायिका ने की थी शादी, एक्टिंग में भी कम नहीं
  • 3/7
बताया जाता है कि आशा भोंसले और उनकी बड़ी बहन लता मंगेशकर ने परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण गाना शुरू किया था.

Advertisement
16 की उम्र में इस गायिका ने की थी शादी, एक्टिंग में भी कम नहीं
  • 4/7
1943 में आशा ने मराठी फिल्म माझा बाल में पहला गाना गाया था. इसके बाद जो सफर शुरू हुआ उसमें सिर्फ मराठी भाषा ही शामिल नहीं रही. आशा ताई के नाम से जानी जाने वाली आशा भोंसले ने 14 से ज्यादा भाषाओं में गीत गाए.

16 की उम्र में इस गायिका ने की थी शादी, एक्टिंग में भी कम नहीं
  • 5/7
उन्होंने 12000 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी है. साल 2011 में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे ज्यादा गीत रिकॉर्ड करने वाली कलाकार के रूप में भी दर्ज हो चुका है.
16 की उम्र में इस गायिका ने की थी शादी, एक्टिंग में भी कम नहीं
  • 6/7
ये जानकर भी आपको हैरानी हो सकती है कि आशा जी ने परिवार की इच्छा के खिलाफ सिर्फ 16 साल की उम्र में गणपत राव भोसले से शादी की थी. गणपत राव की उम्र उस वक्त 31 वर्ष थी.
16 की उम्र में इस गायिका ने की थी शादी, एक्टिंग में भी कम नहीं
  • 7/7
रअसल गणपत उस वक्त उनके पर्सनल सेक्रेटरी थे. परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर की गई ये शादी 1960 में टूट गई थी.

Advertisement
Advertisement