पिछले दिनों इस बात की खूब चर्चा रही कि जब से अर्शी खान बिग बॉस से बाहर
गई हैं शो की TRP नीचे गिर गई है. खैर एक बात तो है कि बिग बॉस से बाहर
होने के बावाजोद अर्शी
खान चर्चाओं में हैं. इसकी वजह बैक टू बैक उनके इंटरव्यू हैं.लोग अभी भी
अर्शी खान के बारे में दिलचस्पी ले रहे हैं.
अर्शी ने घरवालों को लेकर भी कई चौंकाने वाले बयान दिए. दरअसल बिग बज को
दिए इंटरव्यू में घरवालों के प्रति उनके अर्शी के विचार जानने के लिए एक
गेम खेला गया. फैन्स के चहेते बने लव त्यागी के लिए अर्शी सबक देते हुए बोलीं, 'ना गिला करो और ना मिला करो.'
इसके बाद अर्शी ने प्रियांक के लिए कहा कि बड़े इंसान वो होते हैं जिनकी महफिल में इंसान खुद को छोटा ना समझे.
सबसे पहले अर्शी ने आकाश के बारे में कहा, वह दुनिया के सबसे बदतमीज, बेवकूफ और बददिमाग इंसान हैं.
अर्शी ने बताया कि उनके लिए सबसे बड़ा कॉम्पलीमेंट ये रहा कि जब वह घर से
बाहर हुईं उन्होंने 3 साल की बच्ची को भी रोते हुए देखा. अर्शी ने कहा, ये
उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी सराहना और इनाम है.
वूट पर बिग बज में हुई इस चिट चैट में सबसे
मजेदार अर्शी का ये कहना रहा कि उनके घर से बेघर होने के बाद लग रहा है सभी
मर्द बर्बाद हो गए हैं.