बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर अनिल कपूर की फैमिली में ज्यादातर मेंबर एक्टर हैं. उनकी बेटी सोनम कपूर बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस है. बेटा हर्षवर्द्धन भी बतौर एक्टर डेब्यू कर चुका है. लेकिन बेटी रिया कपूर ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर एंट्री नहीं की. इसके पीछे वजह हैं उनके पापा अनिल कपूर. इंडस्ट्री का हिस्सा होने के बावजूद लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. )
रिया का आज बर्थडे है. 5 मार्च, 1987 को रिया का जन्म हुआ था. आइए आज जन्मदिन के मौके पर जानते हैं रिया की लाइफ से जुड़ी खास बातें...
रिया कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था, "एक्ट्रेस बनने के लिए उन्हें पापा अनिल कपूर ने मना किया था. पापा को इस बात को लेकर डरे हुए थे कि मैं हीरोइन की सिस्टर बनकर न रह जाऊं, या उसकी प्रतिभा के पीछे न छिप जाऊं. वेकअप सिड के सेट पर पहले ही दिन मुझे पता चल गया था कि मैं एक्ट्रेस नहीं बन सकती. "
रिया ने फिल्म आयशा से 2010 में बतौर प्रोड्यूसर करियर शुरू किया था. उन्होंने 2014 में आई फिल्म खूबसूरत भी प्रोड्यूस की थी, इसमें उनकी बहन सोनम कपूर नजर आई थीं. इसके बाद रिया कपूर के प्रोडक्शन तले बनी साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म "वीरे दी वेडिंग" ने सफलता के नए मुकाम को छुआ.
रिया एक शानदार डिजाइनर भी हैं. सोनम कपूर के हर लुक को रिया कपूर ही स्टाइलिश टच देती हैं. लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि रिया कपूर, फूड लवर भी हैं. उन्हें नॉनवेज का बेहद शौक है. इस बात का प्रूफ रिया के इंस्टाग्राम पोस्ट बखूबी देते हैं.
रिया कपूर की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो रिया, करण बूलानी के साथ रिलेशनशिप में हैं. कई मौकों पर दोनों को साथ में देखा जा चुका है. एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने कहा- ''रिया और करण काफी लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं. दोनों 10 साल से भी ज्यादा समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
साल 2018 में करण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें रिया कपूर Tareefan गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही थीं. वीडियो के साथ करण ने कैप्शन में लिखा था माई गर्ल, इसी के बाद से दोनों के शादी की चर्चा शुरू हो गई थी."