scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एमी जैक्सन ने मंगेतर संग शेयर की रोमांटिक PHOTOS, किस करती आ रहीं नजर

एमी जैक्सन ने मंगेतर संग शेयर की रोमांटिक PHOTOS, किस करती आ रहीं नजर
  • 1/8
एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने मंगेतर के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में एमी जैक्सन अपने मंगेतर को किस करती नजर आ रही हैं वहीं दूसरी फोटो में वह अपने मंगेतर के साथ अल्ट्रासाउंड कराती दिख रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में एमी ने लिखा कि उनके मंगेतर एक बहुत अच्छे पिता बनेंगे.
एमी जैक्सन ने मंगेतर संग शेयर की रोमांटिक PHOTOS, किस करती आ रहीं नजर
  • 2/8
एमी ने लिखा- ''मैं इस जिंदगी में एक बात को लेकर बहुत आश्वस्त हूं, कि तुम कितने शानदार पिता बनने वाले हो.''
एमी जैक्सन ने मंगेतर संग शेयर की रोमांटिक PHOTOS, किस करती आ रहीं नजर
  • 3/8
बता दें कि ब्रिटिश एक्ट्रेस एमी जैक्सन प्रेग्नेंट हैं और वह सितंबर और अक्टूबर के बीच अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. उन्होंने मई में Andreas Panayiotou से सगाई कर ली थी.
Advertisement
एमी जैक्सन ने मंगेतर संग शेयर की रोमांटिक PHOTOS, किस करती आ रहीं नजर
  • 4/8
एंड्रियाज ने एमी को उस वक्त प्रपोज किया था जब ये दोनों नए साल की छुट्टियां मनाने जांबिया गए हुए थे. 31 मार्च को एमी ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि वह प्रेग्नेंट हैं.
एमी जैक्सन ने मंगेतर संग शेयर की रोमांटिक PHOTOS, किस करती आ रहीं नजर
  • 5/8
वर्क फ्रंट की बात करें तो एमी पिछली बार फिल्म 2.0 में रजनीकांत के साथ काम करती नजर आई थीं. बावूजद इसके कि वह मां बनने जा रही हैं एमी ने खुद की फिटनेस को काफी मेनटेन किया हुआ है.
एमी जैक्सन ने मंगेतर संग शेयर की रोमांटिक PHOTOS, किस करती आ रहीं नजर
  • 6/8
हाल ही में फादर्स डे के मौके पर उन्होंने अपने पिता के साथ खुद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
एमी जैक्सन ने मंगेतर संग शेयर की रोमांटिक PHOTOS, किस करती आ रहीं नजर
  • 7/8
कैप्शन में एमी ने लिखा फादर्स डे की पोस्ट एक दिन देरी से लेकिन आपके लिए मेरा प्यार कभी खत्म नहीं होगा.
एमी जैक्सन ने मंगेतर संग शेयर की रोमांटिक PHOTOS, किस करती आ रहीं नजर
  • 8/8
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement