रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गुली बॉय की शूटिंग शूरू हो चुकी है. फिल्म के सेट से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें दोनों बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. मुंबई के स्लम एरिया में फिल्म की शूटिंग से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
हिजाब ओढ़े आलिया भट्ट काफी सिंपल नजर आ रही हैं.
वहीं रणवीर का लुक भी सिंपल रखा गया है. एक्टर का लुक काफी हद तक उनकी फिल्म बैंड बाजा बारात की याद दिलाता है.
इस तस्वीर में रणवीर रुठी आलिया को किसी बात के लिए मनाते हुए दिख रहे हैं. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है.
फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा कल्कि कोचलिन भी नजर आएंगी. चर्चा है कि कल्कि भी एक रैपर की भूमिका में दिखाई देंगी.
गुली बॉय में पहली बार रणवीर और आलिया भट्ट की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देगी.
बता दें, गुली बॉय को जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं. इसकी कहानी मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में रणवीर रैपर की भूमिका में दिखेंगे.