बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिल्म हाउसफुल 4 की रिलीज के बाद परिवार संग समय बिताने में लगे हुए हैं. सभी को पता है कि अक्षय बहुत नियम से चलने वाले आदमी हैं और हमेशा अपने परिवार को समय देने की कोशिश करते हैं.
अक्षय कुमार फैमिली के साथ समय बिताते ही हैं.
(ट्विंकल खन्ना)
अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना, नानी सास बैटी कपाडिया, ट्विंकल के कजिन करण कपाडिया और बेटी नितारा संग जुहू के पीवीआर में फिल्म देखने के लिए पहुंचे.
(कजिन करण कपाडिय)
इस मौके पर मीडिया ने उनकी खूब सारी फोटो खींची. अक्षय कुमार यहां अपनी नानी का साथ थाम उन्हें संभालते नजर आए. उनके साथ बेटी नितारा भी थीं, जो काफी क्यूट लग रही थीं.
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म में पुनर्जन्म की कहानी दिखाई गई है.
हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार संग रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति
खरबंदा और पूजा हेगड़े ने काम किया है. इसके अलावा जॉनी लीवर और चंकी पांडे
भी फिल्म में हैं.
इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खास पसंद नहीं किया था जबकि फैंस को ये पसंद आई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर ली है.
फोटो सोर्स: योगेन शाह