scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ओम प्रकाश की वो फिल्में जिन्हें देख दर्शक पेट पकड़कर हंसे

ओम प्रकाश की वो फिल्में जिन्हें देख दर्शक पेट पकड़कर हंसे
  • 1/5
अमिताभ बच्चन, स्मिता पाटिल और शशि कपूर स्टारर फिल्म नकम हलाल में ओम प्रकाश ने दद्दू का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने अमिताभ ने तो कॉमिक रोल किया ही था लेकिन ओम प्रकाश ने भी अपने अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
ओम प्रकाश की वो फिल्में जिन्हें देख दर्शक पेट पकड़कर हंसे
  • 2/5
1960 में रिलीज हुई ब्लैक एंड वाइट फिल्म ‘दिल अपना और प्रीत पराई’ में ओम प्रकाश ने गिरधारी नाम के रोगी का किरदार निभाया था. फिल्म में ओम का किरदार इतना सहज था कि दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए.
ओम प्रकाश की वो फिल्में जिन्हें देख दर्शक पेट पकड़कर हंसे
  • 3/5
साल 1971 में रिलीज हुई कॉमेडी थ्रिलर फिल्म बुड्ढा मिल गया का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था. कहानी एक ऐसे खो चुके बुजुर्ग की थी जिसकी संपत्ति की कीमत करोड़ों में है.
Advertisement
ओम प्रकाश की वो फिल्में जिन्हें देख दर्शक पेट पकड़कर हंसे
  • 4/5
मेरा नाम जोकर ओम प्रकाश की कुछ सबसे लेजेंडरी फिल्मों में गिनी जा सकती है. फिल्म में ओम ने शानदार अभिनय किया था और यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही.
ओम प्रकाश की वो फिल्में जिन्हें देख दर्शक पेट पकड़कर हंसे
  • 5/5
फिल्म गोपी में ओम प्रकाश के अभिनय को इतना ज्यादा पसंद किया गया कि फिल्म के लीड एक्टर दिलीप कुमार ने खुद ओम की तारीफ की थी. उन्होंने कहा, "मुझे मेरे करियर में सिर्फ एक बार डर लगा था और यह मेरी फिल्म गोपी के दौरान था जब ओम प्रकाश की परफॉर्मेंस मेरी परफॉर्मेंस पर भारी पड़ गई थी."
Advertisement
Advertisement