साल 2012 से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में सफलता का फॉर्मूला ढूंढ चुके हैं. यूं तो कोई भी एक्टर इस तरह का दावा आमतौर पर नहीं करता है लेकिन बैक टू बैक कई फिल्में हिट देने के बाद आयुष्मान इस तरह का दावा ठोंकने का माद्दा तो रखते हैं. स्टीरियोटाइप्स हीरो की इमेज को धता बताते हुए उन्होंने अपना खुद का स्पेस बनाया है और एंटरटेनिंग फिल्मों के जरिए सोशल मैसेज का उनका फॉर्मूला जबरदस्त तरीके से कामयाब रहा है.
विकी डोनर में स्पर्म डोनर का बेहद बोल्ड रोल निभा चुके आयुष्मान ने अपनी पहली ही फिल्म से साबित कर दिया था कि वे बेहद प्रयोगधर्मी किस्म के एक्टर हैं. उनकी इस फिल्म के साथ ही टैबू सब्जेक्ट को एंटरटेनिंग बनाने का उनका फॉर्मूला तैयार हो चुका था. जॉन अब्राहम के बैनर तले बनी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और आयुष्मान अपनी पहली ही फिल्म से रफ्तार पकड़ चुके थे.
दम लगा के हईशा में वे एक ऐसे शख्स का किरदार निभाते हैं जो अपनी पत्नी के वजन को लेकर खुश नहीं है. वो परेशान रहता है लेकिन एक घटना से उसका नजरिया बदल जाता है. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के ट्रांसफॉर्मेशन ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
शुभ मंगल सावधान में उन्होंने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था जो इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का शिकार होता है और इस के चलते उसे काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म में बॉलीवुड में हीरो की प्रचलित पर्सनैलिटी से ठीक उलट किरदार निभाकर आयुष्मान ने फिल्मी पंडितों को भी हैरान किया था. भूमि पेडनेकर एक बार फिर उनके साथ इस फिल्म में मेन लीड के तौर पर नजर आई थीं.
फिल्म अंधाधुन में आयुष्मान ने एक अंधे शख्स का किरदार निभाया था जो पियानो प्लेयर है. इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया था. वे बॉलीवुड में सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के बड़े डायरेक्टर माने जाते हैं. आयुष्मान ने बड़ी सहजता से इस किरदार को निभाया और फिल्म के क्लाइमैक्स ने दर्शकों को चौंका दिया था. सोशल मीडिया पर कई सर्वेज ने इस फिल्म को साल 2018 की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया था. ये आयुष्मान के करियर की भी टॉप रेटेड फिल्म है.
फिल्म 'बधाई हो' में आयुष्मान की मां प्रेग्नेंट हो जाती है और उम्र के तीसरे पड़ाव में कदम रखने जा रहे आयुष्मान के लिए ये स्थिति काफी अजीबोगरीब हो जाती है. अधेड़ उम्र की मां की प्रेग्नेंसी जैसे टैबू सब्जेक्ट से डील करती इस फिल्म का कॉमिक अंदाज बॉक्स ऑफिस पर एक सफल प्रयोग साबित हुआ था.
दो दलित लड़कियों के बलात्कार और हत्या की तफ्तीश करने वाले इंस्पेक्टर के रुप में आयुष्मान एक डार्क ड्रामा फिल्म 'आर्टिकल 15' में भी काम कर चुके हैं. उनकी इस फिल्म ने देश के गांवो-कस्बों में फैले कास्ट सिस्टम के भयावहता को उजागर किया था. ये कहीं ना कहीं आयुष्मान के ब्रैंड का ही कमाल था कि बेहद गंभीर विषय पर बनी आर्टिकल 15 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही थी.
आयुष्मान ड्रीम गर्ल में एक ऐसे शख्स का किरदार निभाते हैं जो फोन पर लड़कों से लड़की बनकर बात करते हैं. ये किसी भी मायने में बॉलीवुड में प्रचलित हीरो की पर्सनैलिटी से मेल नहीं खाता है और इस फिल्म में वे बॉलीवुड के मैचो हीरो के स्टीरियोटाइप को तोड़ते हैं. आयुष्मान और बाकी स्टारकास्ट की एक्टिंग और धारदार स्क्रिप्ट के चलते ये एक सुपरहिट मनोरंजक फिल्म साबित हुई थी. कई लोग तो इस फिल्म को आयुष्मान के करियर की सबसे फनी फिल्म भी मानते हैं.
बॉलीवुड में मेन कैरेक्टर को विलेन, शराबी, क्रेजी किरदारों में तो दिखाया गया है लेकिन बिना बालों का हीरो शायद ही देखने को मिला है. आयुष्मान फिल्म बाला में एक असुरक्षित हीरो की भूमिका भी बखूबी निभा जाते हैं और क्लाइमैक्स में फिल्म एक पॉजिटिव मैसेज भी दे जाती है. इस फिल्म में उन्होंने विकी डोनर के बाद एक बार फिर यामी गौतम के साथ काम किया था.
आयुष्मान अपनी लेटेस्ट फिल्म में एक गे शख्स का किरदार निभा रहे हैं. खास बात ये है कि वे इस बार भी बीते दौर की समलैंगिक किरदारों के स्टीरियोटाइप्स को तोड़ते हुए एक स्मार्ट और आत्मविश्वास से भरे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी पर्सनैलिटी और सेक्शुअल ओरिएंटेशन को लेकर आश्वस्त है. माना जा रहा है कि आयुष्मान की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहेगी.