बायोपिक फिल्म 'संजू' में संजय दत्त की भूमिका निभा रहे एक्टर रणबीर कपूर ने बताया कि शूटिंग शुरू होने से पहले तकरीबन 8 महीने तक उनका स्क्रीन टेस्ट चला था. रणबीर ने 'आज तक' के शो सीधी बात में बताया कि उनकी और संजय दत्त की पर्सनैलिटी बिलकुल अलग थी इसलिए वह खुद इस बात से कनविन्स नहीं थे कि वह इस रोल को कर पाएंगे या नहीं.
फिल्म के लिए रणबीर का संजय दत्त की तरह दिखना बहुत जरूरी था इसलिए लंबे वक्त तक सिर्फ उनके लुक टेस्ट पर काम चला.
रणबीर ने बताया कि संजय दत्त के फैन्स ने उन्हें शुरू से देखा है. तो यदि मैं उनकी तरह नहीं दिखा पाता तो लोग निराश होते.
उन्होंने बताया कि रोज उन्हें बिठा कर घंटों उनका मेकअप किया जाता था. उनके ऊपर अलग-अलग हेयर स्टाइल आजमाए जाते थे और उनके ऊपर संजय दत्त जैसा दिखाने के अलग-अलग तरीके आजमाए जाते थे. लेकिन फिर मेकर्स निराश होकर उस लुक को रिजेक्ट कर देते और फिर से कोशिश करते.
रणबीर ने यह भी बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना वजन काफी हद तक बढ़ाया था.
बकौल रणबीर वह एक दुबले पतले लड़के हैं और उनके लिए वजन कम करना ज्यादा आसान है.
उन्होंने बताया कि वह रात में जाग-जाग कर प्रोटीन शेक पिया करते थे ताकि अपना वजन बढ़ा सकें.
इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन 70 किलो से 90 किलो कर लिया था.
गौरतलब है कि फिल्म संजू पहले ही दिन में 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही है और इसे सभी जगह से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है. फिल्म अब तक तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है.