सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ लेकर आ रहे हैं.
बिग बी ने ‘हॉट सीट आपके शहर’ नाम की एक प्रमोशनल वैन का अनावरण किया, जो देश के अलग-अलग शहरों में घूमेगी.
छोटे परदे पर इस शो के छठे सीजन को पेश करने जा रहे अमिताभ ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में ज्ञान ही सफलता की कुंजी है.
अमिताभ बच्चन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'इस शो को करते हुए मुझे जो ज्ञान हासिल हुआ, वह मैं कहीं और नहीं पा सकता था. जो कुछ मैंने यहां सीखा बहुत ही उपयोगी है.'
केबीसी का नया संस्करण 7 सितंबर से सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर शुरू हो रहा है.
इसे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को प्रसारित किया जाएगा.
अमिताभ ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि महिलाओं को जीवन के हर क्षेत्र में बराबर मौके मिलने चाहिए. अगर शो में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आती हैं, तो बहुत ही अच्छा होगा.’
अमिताभ बच्चन से यह पूछने पर कि उनके घर में सबसे ज्यादा ज्ञानी कौन है, तो उन्होंने बेटी श्वेता नंदा का नाम लिया.