scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान

सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 1/19
साल 2017 में ऐसे कई स्टार किड्स रहे, जिनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा. इन बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं. जानते हैं 2017 के फेमस स्टार किड्स के बारे में...
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 2/19
इस साल सबसे ज्यादा चर्चा करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की हुई. 20 दिसंबर 2016 को पैदा हुए तैमूर की जो भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आती है, वायरल हो जाती है. 20 दिसबंर को पटौदी हाउस में तैमूर का पहला जन्मदिन मनाया गया. इसमें सिर्फ परिवार और करीबी लोग शामिल हुए. तैमूर इंग्लैंड के बोर्डिंग स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे.
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 3/19
 शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा कपूर भी पूरे साल सोशल मीडिया पर छाई रही. 26 अगस्त 2015 को मीशा 1 साल की हो गईं. शाहिद और मीरा ने मीशा का बर्थडे लंदन में सेलिब्रेट किया था. शाहिद और मीरा अक्सर अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं.
Advertisement
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 4/19
इस साल मार्च में करण जौहर सेरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पिता बने थे. उन्होंने अपने बेटे का नाम, अपने पापा यश जौहर के नाम पर यश और बेटी का नाम, अपनी मम्मी हीरू के नाम पर रूही रखा है. यश और रूही की तस्वीरें करण ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उसके बाद रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा के बर्थडे पर भी यश और रूही नजर आए थे.
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 5/19
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा 9 दिसंबर को 2 साल की हो गईं. आदित्य अपनी तरह अपनी बेटी को भी कैमरा की नजरों से छुपाकर रखते हैं. आदिरा की ज्यादा तस्वीर मीडिया में मौजूद नहीं है. 9 दिसंबर को रखी गई पार्टी की तस्वीरों में भी आदिरा नजर नहीं आई थीं.

सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 6/19
27 मई 2013 को सेरोगेसी से हुए शाहरुख खान के बेटे अबराम खान पिछले 4 सालों से इंटरनेट सेनसेशन बने हुए हैं. वो शाहरुख के साथ ज्यादा देखे जाते हैं और उनकी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. हाल ही में अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में वो शाहरुख के गाने ये तारा वो तारा पर डांस करते हुए नजर आए थे.
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 7/19
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की 6 साल की बेटी आराध्या की तस्वीरें लोग हमेशा ही देखना पसंद करते हैं. आराध्या का बर्थडे लुक हो या Cannes का लुक, वो हमेशा ही प्रिंसेस की तरह नजर आती हैं.
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 8/19
पिछले साल सेरोगेसी से पापा बने सुषार कपूर के बेटे लश्र्य कपूर की तस्वीरें भी इस साल चर्चा में रही. तुषार तो सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें शेयर करते ही हैं, बुआ एकता भी ऐसा करने में पीछे नहीं रहतीं. इस साल लक्ष्य का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था, जिसमें तैमूर के साथ वो खेलते नजर आए थे.
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 9/19
एक्टर इमरान खान की बेटी इमारा खान भले ही 3 साल की हों, लेकिन उन्होंने फैशन लेबल के लिए शूट भी कर लिया है. इसी उम्र में वो स्टार बन गई हैं.
Advertisement
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 10/19
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इस साल अपने मेकओवर के लिए चर्चा में रहीं. इस साल उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. अपनी मम्मी गौरी खान के स्टोर लॉन्च पर 60 हजार की ऑरेंज वन पीस में पहुंची सुहाना ने सारी लाइमलाइट चुरा ली थी. वो इन दिनों लंदन में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन छुट्टियों में इंडिया आती रहती हैं.
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 11/19
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इस साल मीडिया में छाई रहीं. इस साल उनकी हर उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. रिपोर्ट्स तो यहां तक है कि वो करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस साल उन्होंने पेरिस में La Bal में भी डेब्यू किया. 
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 12/19
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर इस साल अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में रहीं. साल की शुरुआत से ही उनका जिम लुक और डांस क्लास लुक काफी चर्चा में रहा था. श्रीदेवी भी सोशल मीडिया पर जाह्नवी की तस्वीरें शेयर करने में पीछे नहीं रहीं. साल के अंत में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म धड़क की शूटिंग शुरू की. फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हैं.
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 13/19
श्रीदेवी की छोटी बहू खुशी कपूर भी किसी दीवा से कम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर वो अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं.
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 14/19
अक्षय अपनी 5 साल की बेटी नितारा को मीडिया से दूर ही रखते हैं. सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें पोस्ट करते समय अक्षय और ट्विंकल सावधान रहते हैं. हालांकि जब भी नितारा कैमरे की नजरों में कैद हो जाती हैं, उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती है.
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 15/19
अक्षय कुमार के बेटे आरव कैमरा देखकर छुपने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी तस्वीरें हमेशा लोग पसंद करते हैं. 15 साल के आरव की लंबाई अपने पापा जैसी हो गई है.
Advertisement
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 16/19
नागिन फेम करणवीर बोहरा की जुड़वां बेटियां बेला और विएना की तस्वीरें इस साल भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. दोनों 2017 में 1 साल की हो गईं और उनकी तस्वीरों को लोग बहुत पसंद करते हैं.
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 17/19
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बेटे रेयांश कोहली की क्यूट तस्वीरें इस साल इंटरनेट पर बहुत पसंद की गईं. श्वेता और उनकी बेटी पलक दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रेयांश की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 18/19
श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के कारण इस साल छाई रहीं. खबर है कि वो जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
  • 19/19
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी इस साल सोशल मीडिया में छाई रहीं. जिम, डांस क्लास और फिल्म केदारनाथ के लोकेशन की तस्वीरों को लोगों ने बहुत पसंद किया. आपको बता दें कि वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
Advertisement
Advertisement