लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर के जाने के बाद जो खालीपन संगीत जगत में आया है, उसकी कभी भरपाई नहीं हो पाएगी. उनके गाए गीत और कई ऐसे किस्से जो अलग-अलग लोगों से यादों की तरह जुड़े हैं वो हमेशा हमारे साथ रहेंगे. आजतक ने भी इस बीच एक स्पेशल इवेंट का आयोजन किया जिसमें फिल्म और संगीत जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंची और लता जी को उन्होंने याद किया. इस बीच म्यूजिक की दुनिया की मशहूर शख्सियत अनु मालिक और बाबुल सुप्रियो ने भी इस इवेंट में शिरकत की. देखें ये वीडियो.