आजतक के इवेंट श्रद्धांजलि: 'तुम मुझे भुला ना पाओगे' की शानदार शुरुआत हो चुकी है. इवेंट को शुरू करने के लिए मॉडरेटर श्वेता सिंंह के साथ लता मंगेशकर की जीवनी लिखने वाले हरीश भिमानी ने बातचीत की. हरीश ने बताया कि कैसे उनका और लता दीदी का साथ 44 सालों तक का था. इस दौरान भिमानी ने बताया कि लता दी के निधन से पहले अस्पताल जाकर उनसे आखिरी बार मिले भी थे. हरीश ने वो किस्सा भी बताया जब पहली बार काम के सिलसिले में उनकी मुलाकात लता मंगेशकर से हुई थी. देखिये.