पावरी हो रही है. जी हां इस पावरी पर दुनिया बावरी हो रही है. जिधर देखो उधर ही सोशल मीडिया पर पावरी हो रही है. क्रिकेटर्स से लेकर बॉलीवुड के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों पर भी पावरी का बुखार चढ़ा हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान के अलावा दुनिया भर में इस वीडियो के ऊपर लाखों मीम शेयर हो रहे हैं. साड्डा कुत्ता कुत्ता, तुआड्डा कुत्ता टॉमी' और 'रसोड़े में कौन था?' जैसे डायलॉग्स को म्यूजिक के जरिये गाने में तब्दील कर देने वाले यशराज मुखाते ने दनानीर मुबीन के इस वीडियो को एक बीट सॉन्ग में बदल दिया है. देखें वीडियो.