scorecardresearch
 
Advertisement

दुल्हन बनी सुशीला का दिखा फैशन टशन, Kaatelal & Sons में होगा बड़ा एक्शन!

दुल्हन बनी सुशीला का दिखा फैशन टशन, Kaatelal & Sons में होगा बड़ा एक्शन!

सब टीवी के शो 'कांतिलाल एंड संस' में जिया शंकर अपनी शादी के लिए दुल्हन बनीं हैं, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. सास बहू और बेटियां की टीम शो 'कांतिलाल एंड संस' के सेट पर पहुंची और दुल्हन बनीं अभिनेत्री जिया शंकर से बात की. उन्होंने गेटअप और रोल को लेकर खूब सारी बातें की. शो की कहानी में धर्मपाल ठाकुर अपनी जुड़वां बेटियों गरिमा और सुशीला के साथ रहते हैं और एक हेयरकट सैलून के मालिक हैं. हालाँकि, चीजें तब बदल जाती हैं, जब बेटियाँ अपने पिता का व्यवसाय चलाने का निर्णय लेती हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement