सतीश कौशिक की मौत के मामले में साउथ वेस्ट पुलिस जांच कर रही है. बिजवासन के फॉर्म हाउस में होली खेलने के बाद रात 11 बजे करीब तबियत खराब हुई सतीश कौशिक की. ये इस फॉर्म हाउस में कब आए, पूरे दिन क्या किया कोई जानकारी फिलहाल पुलिस के पास नही है क्योंकि पुलिस को कॉल ही नही किया गया.