जी टीवी सीरियल 'क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' के इस एपिसोड में आप देखेंगे कि शुभ्रा और सैम दोनों घर में रहने को लेकर अपनी-अपनी प्लानिंग कर रहे हैं. इधर शुभ्रा कुलदीप को फोन लगाकर सैम को लेकर काफी कुछ कहती है. सैम और कुलदीप शुभ्रा के बताए जगह पर आते हैं. फिर कुलदीप शुभ्रा को समझाने की कोशिश करता है. आपकों बता दें कि क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी में नेहा मर्दा, सिद्धान्त और यश सिन्हा मुख्य किरदार में हैं.इस Video में देखिए इस पूरे ड्रामे की झलक.