बिग बॉस 14 से जब सभी प्रशंसकों की उम्मीदें खत्म होने लगी थीं उस दौरान शो में राखी सावंत ने चैलेंजर्स के तौर पर एंट्री ली. उनके बिग बॉस के घर में दाखिल होने के बाद से ही शो को लेकर लोगों की रोचकता बढ़ती नजर आई और राखी के सपोर्ट में कई सारे लोग नजर आए. वक्त-वक्त पर जाने-अनजाने घरवालों ने भी मौके-बेमौके राखी की पॉपुलैरिटी का फायदा उठाया. खुद वीकेंड का वार में कई दफा सलमान खान भी इस बात से इत्तेफाक रखते नजर आए. आइए जानते हैं बिग बॉस 14 में किन वजहों से राखी सावंत बन गई हैं सबसे बड़ी ड्रामा क्वीन.