scorecardresearch
 
Advertisement

कोर‍ियोग्राफर भी हैं Ranju Ki Betiyan की बुलबुल, र‍िवील क‍िए ये सीक्रेट्स

कोर‍ियोग्राफर भी हैं Ranju Ki Betiyan की बुलबुल, र‍िवील क‍िए ये सीक्रेट्स

पॉपुलर शो 'रंजू की बेटियां' के सेट पर अयूब खान, दीपशिखा नागपाल, रूपल त्यागी, करण खंडेलवाल, जीवांश चड्ढा और रीना कपूर ने जन्माष्टमी सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर सास बहु और बेटियां की टीम भी सेट पर मौजूद थी. अभिनेत्री रूपल त्यागी से आजतक के अमित त्यागी ने जन्माष्टमी सेलिब्रेशन को लेकर खास बात की. रूपल ने बताया कि काफी लंबे समय के बाद रंजू के घर में कुछ खुशियों के पल आए हैं. वैसे तो लगातार ड्रामा चलता रहता है. रूपल ने अपने शौक को लेकर कहा कि फिलहाल तो मैं शो में काफी बिजी रहती हूं, लेकिन घर जाकर डांस करती हूं. फिर उसे अपलोड करूंगी. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement