पुलवामा के 10 दिन बाद एक बड़े अटैक की आतंकियों ने तैयारी की थी. इस पर फिल्म Rakshak India's Braves: Chapter 2 आई है. इसे Amazon miniTV पर देख सकते हैं. फिल्म को रियल लोकेशन पर शूट किया गया है. बरुन सोबती और विश्वास किनी ने जोखिम के साथ जवानों की जिंदादिली को पर्दे पर निभाया है . देखें वीडियो.