इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2023 का के दूसरे दिन फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' की कास्ट पहुंची. इसमें भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी शामिल हुईं. इस दौरान 'थैंक यू फॉर कमिंग' के बोल्ड टॉपिक को लेकर शहनाज से सवाल किया गया. देखें शहनाज गिल का जवाब .