सपना चौधरी ने एक वीडियो के माध्यम से अपने जीवन के सफर को याद किया है. अपने इस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने अपने बारे में कई बातें बताई हैं. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने 13 सालों का सफर का जिक्र करती हैं. उन्होंने बताया कि वो भी स्कूल जाना चाहती थीं. लेकिन छोटी सी उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया. 2008 में पिता के देहांत होने के बाद उनके घर में कोई भी कमाने वाला नहीं था. 2009 में 14 वर्ष की सपना चौधरी ने दूसरी दुनिया में एंट्री की, जहां उन्होंने एक ऐसा मुकाम पाया कि आज दुनिया भर में लोग उन्हें नाम से पहचानते हैं.