scorecardresearch
 
Advertisement

Movie Revisit: रंगीला के 27 साल: क्यों मानी गई अपने दौर से आगे की सोच रखने वाली फिल्म?

Movie Revisit: रंगीला के 27 साल: क्यों मानी गई अपने दौर से आगे की सोच रखने वाली फिल्म?

रंगीला कई मायनों में लीक से हटकर बनी फिल्म थी, एक ऐसी फिल्म जिस पर पूरी मुंबइया छाप थी. फिल्म के गाने, डायलॉग, स्टाइल सबकुछ दर्शकों पर एक छाप छोड़ गए थे. फिल्म एक ऐसी मिडिल क्लास लड़की मिली जोशी की कहानी थी जो अपने सपनों को साकार करने के लिए एक कामयाब एक्ट्रेस बनना चाहती है. उसके ख्वाब मिडिल क्लास जैसे नहीं हैं वो खुले आकाश में उड़ना चाहती थी वो चाहती है कि उसकी पहचान करोड़ों में एक हो. उस दौर की मिडिल क्लास लड़कियां आमतौर पर ऐसे सपने नहीं देखती थीं. इसलिए क्रिटिक्स ने इस फिल्म को अपने दौर से आगे की सोच रखने वाली फिल्म माना था.

Advertisement
Advertisement