scorecardresearch
 

Film Wrap: धाकड़ से बर्बाद प्रोड्यूसर का बिका बंगला, आमिर के पंजाबी एक्सेंट से खुश नहीं सरगुन

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. धाकड़ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, कई लोगों ने इस फिल्म के फ्लॉप होने का ठीकरा कंगना के सिर फोड़ा तो कई क्रिटिक्स ने कहा कि फिल्म जनता के समझने लायक थी ही नहीं.

Advertisement
X
धाकड़
धाकड़

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. धाकड़ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, कई लोगों ने इस फिल्म के फ्लॉप होने का ठीकरा कंगना के सिर फोड़ा तो कई क्रिटिक्स ने कहा कि फिल्म जनता के समझने लायक थी ही नहीं. इसके अलावा सरगुन मेहता ने अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में आमिर खान के पंजाबी एक्सेंट पर रिएक्ट किया है. उनका मानना है कि आमिर इससे बेहतर कर सकते थे.  

Shocking! पहले बहन बोला फिर सेक्स की डिमांड, 48 साल की एक्ट्रेस से 24 साल के प्रोड्यूसर ने मांगा सेक्सुअल फेवर
साउथ इंडियन एक्ट्रेस Charmila ने अपने जैसी सिंगल मदर्स को बिगड़े हुए यंगस्टर्स से बचने की सलाह दी है. एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच की घटना के बारे में बताया. उनकी कहानी सचमुच हैरान करती है. आप भी पढ़ें एक्ट्रेस ने क्या कहा.

Alia Bhatt-Ranveer Singh ने रिक्रिएट किया कभी खुशी कभी गम का आइकॉनिक सीन, देखकर छूटेगी हंसी
ओर‍िज‍िनल सीन में काजोल और फरीदा जलाल, अपनी ब्र‍िट‍िश पड़ोसन की मिमिक्री करती हैं. काजोल और फरीदा जलाल के उसी म‍िम‍िक्री को आल‍िया और रणवीर ने र‍िक्रिएट किया है. आल‍िया ने काजोल का और रणवीर ने फरीदा जलाल को बेहद फनी अंदाज में पेश किया है. 

Dhakad flop box office: धाकड़ की बुरी कमाई से बर्बाद हुए प्रोड्यूसर, बिक गया बंगला? जानें सच
धाकड़ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, कई लोगों ने इस फिल्म के फ्लॉप होने का ठीकरा कंगना के सिर फोड़ा तो कई क्रिटिक्स ने कहा कि फिल्म जनता के समझने लायक थी ही नहीं. लेकिन इसके उलट धाकड़ ओटीटी पर जबरदस्त देखी जा रही है. 

Advertisement

घोड़ी चढ़ने की तैयारी में Mika Singh, इस लड़की पर आया दिल, क्या स्वयंवर में करेंगे शादी?
मीका सिंंह के स्यवंयर के लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान ने ग्रैंड एंट्री ली. फराह खान मीका सिंह को अपना भाई मानती हैं. ऐसे में फराह खान ने सभी लड़कियों से मिलकर उनका टेस्ट लिया और ये जानने की कोशिश की कि आखिर उनके भाई मीका के लिए कौन सी लड़की सबसे बेस्ट रहेगी. 

रेखा की कार्बन कॉपी है उनकी भांजी, तस्वीरें देखकर आप भी यही कहेंगे
रेखा के परिवार की बात करें तो उनकी मां का नाम पुष्पावली था और पिता का नाम जेमिनी गणेशन. कहा जाता है कि रेखा का जब जन्म हुआ था, तब तक उनके माता-पिता ने शादी नहीं रचाई थी. रेखा के पेरेंट्स साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार के रूप में जाने जाते थे. 

Anil Kapoor Fitness Secret: कितने घंटे सोते, कितने घंटे जिम में रहते हैं अनिल कपूर? रूटीन देखकर छूटेंगे पसीने
कैमरे पर अनिल कपूर को देख कर लगता था कि उनमें इतनी एनर्जी आती कहां से हैं. आखिर क्या वजह है जो वो इस उम्र में इतने फिट और फाइन रहते हैं. खैर, ये सब बातें करने का वक्त गया. अब वक्त एक्टर की लाइफ का सबसे बड़ा सीक्रेट जानने का है. 

Advertisement

Aamir Khan की एक्टिंग पर कमेंट! 'लाल लिंह चड्ढा' के पंजाबी एक्सेंट से इंप्रेस नहीं Sargun Mehta, बोलीं- बेहतर कर सकते थे
सरगुन मेहता ने अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में आमिर खान के पंजाबी एक्सेंट पर रिएक्ट किया है. उनका मानना है कि आमिर इससे बेहतर कर सकते थे. सरगुन का ये बयान वायरल हो रहा है. आमिर एक्ट्रेस के इस बयान को किस संदर्भ में लेते हैं ये तो वो ही जानें. पर आमिर के फैंस को सरगुन का जवाब पसंद नहीं आया है. 

Ponniyin Selvan Aishwarya Rai First look: रानी बनीं ऐश्वर्या की खूबसूरती पर मर मिटेंगे, नजरें हटाना होगा मुश्किल
फिल्म पोन्नियिन सेलवन से ऐश्वर्या का लुक रिवील. Pazhuvoor की रानी नंदिनी के रोल में ऐश्वर्या राय बच्चन बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनके ट्रैडिशनल लुक ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है. ये तो बस झलक है फिल्म में आपको ऐश्वर्या के ऐसे कई सुपर गॉर्जियस लुक्स के दीदार होंगे, जिन्हें देख आप उनकी खूबसूरती पर मर मिटेंगे. 

Koffee With Karan: 'इतने मोटे हो गए थे', जब अनिल कपूर ने शिल्पा शेट्टी के लिप्स का उड़ाया था मजाक
करण जौहर का मचअवेटेड शो कॉफी विद करण लंबे गैप के बाद एक बार फिर से दस्तक देने जा रहा है. ऐसे में हम आपको शो के सबसे चर्चित बयानों से रूबरू कर रहे हैं. करण जौहर के शो में ही अनिल कपूर ने शिल्पा शेट्टी के होंठों पर एक ऐसा बयान दिया था, जिसकी काफी समय तक चर्चा हुई थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement