scorecardresearch
 
Advertisement

Bigg Boss OTT में क‍िन क्वाल‍िटीज के चलते म‍िली एंट्री, Muskan Jattana से जानें

Bigg Boss OTT में क‍िन क्वाल‍िटीज के चलते म‍िली एंट्री, Muskan Jattana से जानें

पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss )एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हाजिर है. इस बार शो टीवी से पहले ओटीटी पर दिखाया जा रहा है. 'बिग बॉस ओटीटी' को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. रविवार को हुए प्रीमियर में सभी कंटेस्टेंट की ग्रैंड एंट्री हुई. कंटेस्टेंट की लिस्ट में एक नाम है मुस्कान जट्टाना (Muskan Jattana), जिन्हें सोशल मीडिया पर मूस जट्टाना के नाम से जाना जाता है. उनके कई ऐसे वीडियो रहे हैं जिन पर खूब विवाद हुए. मुस्कान जट्टाना (Muskan Jattana)बिग बॉस ओटीटी में शामिल होने वाली सबसे विवादित कंटेस्टेंट हैं . मुस्कान जट्टाना से आजतक के अमित त्यागी ने खास बातचीत की. मुस्कान ने कहा कि मैं सेल्फ टेस्ट करने के लिए इस घर में जा रही हूं. मुस्कान ने पंजाबी गाना गाने के सवाल पर कहा कि आप ये क्या कह रहे हैं, लोग टीवी देखना बंद कर देंगे. देखें पूरी खास बातचीत.

Advertisement
Advertisement