पिछले कुछ वर्षों से पुराने गानों को रीमिक्स करने का दौर चला हुआ है. जहां यंग जेनरेशन इसे पसंद करती है तो वहीं तमाम ऐसे लोग हैं जो रीमिक्स के खिलाफ हैं. ताजा उदाहरण पंजाबी फोल्क सॉन्ग 'बाजरे दा सिट्टा' (Bajre Da Sitta) है. यह पंजाबी गाना इन दिनों हर किसी की जुबां पर है. गाने को रशमीत कौर (Rashmeet Kaur), दीप कलसी (Deep Kalsi) ने गाया है. आजतक के अमित त्यागी ने दोनों कलाकार से बात की. दोनों ने अपने नए एलबम को गाने को लेकर खूब जमकर बातें की. बता दें कि हाल ही में 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वह सुपरहिट गाने 'बाजरे दा सिट्टा' (Bajre Da Sitta) पर डांस करती दिख रही हैं. जिसे अब काफी पसंद भी किया है जा रहा है. माधुरी का यह वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. देखें पूरी बातचीत.