scorecardresearch
 

New Haryanvi Song: धमाल मचाने के लिए रेणुका पंवार का नया गाना तैयार, देखें वीडियो

New Haryanvi Song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी मानी सिंगर रेणुका पंवार एक बार फिर अपने फैंस के लिए नया गाना लेकर आई हैं. उनके इस गाने का नाम लहंगा है. गाने को लोगो का खूब प्यार मिल रहा है.

Advertisement
X
Renuka Panwar Song Lehanga
Renuka Panwar Song Lehanga

Renuka Panwar New Haryanvi Song: बेहद कम समय में हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) पर राज करने वाली सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) एक बार फिर अपना नया गाना लेकर आई हैं. उनके इस गाने का नाम 'लहंगा' है. इसी के साथ हरियाणवी गानों की लिस्ट में एक और हिट गाना शामिल हो गया है.

गाने को सोनिका सिंह और घर्मेंद्र बाहुबली पर फिल्माया गया है. लोगों को सोनिका सिंह और धर्मेंद्र बाहुबली की रोमांटिक कैमेस्ट्री खूब पसंद आ रही है. गाने में दिखाया गया है कि एक पत्नी अपना पति से लहंगे की मांग करती है. बता दें कि ये गाना 31 जुलाई को रिलीज किया गया था. 

हाल ही में रेणुका पंवार के कई गानें रिलीज हुए हैं. कुछ दिन पहले उनका गाना मोरनी रिलीज हुआ था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. उनके इस गाने पर 22 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. गौरतलब है कि इससे पहले रेणुका पंवार हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दे चुकी हैं. जिनपर करोड़ो की संख्या में व्यूज हैं. इन गानों की लिस्ट में सबसे ऊपर है 52 गज का दामन. इस गाने पर 110 करोड़ व्यूज हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement