सोमवार के दिन फिल्म रैप में पढ़ें शोबिज वर्ल्ड में क्या खास हुआ. 2022 के बाद से युविका चौधरी किसी शो में नजर नहीं आई हैं. अब वो व्लॉगर बन चुकी हैं. वहीं अपनी लाइफ के अपडेट देती हैं. एक्ट्रेस एक बेटी की मां भी हैं. बेटी को संभालने के अलावा वो व्लॉगिंग में बिजी रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं वो भविष्य में साध्वी बनने वाली हैं. इसका खुलासा खुद युविका ने किया है. वहीं यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने खुशखबरी दी. व्लॉग में कृतिका ने बताया कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि घर में नन्हा मेहमान आने वाला है. कृतिका ने कहा कि उन्हें ऐसा फील हो रहा है कि शायद वो फिर से प्रेग्नेंट हैं.
स्टार बन बदले फराह खान के कुक के तेवर, बना ली गर्लफ्रेंड? परेशान हुई पत्नी
फिल्म मेकर-कोरियोग्राफर फराह खान ने जबसे यूट्यूब व्लॉग्स बनाना शुरू किया है, तबसे उनके कुक दिलीप खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दिलीप सबके चहेते बन चुके हैं, यहां तक कि सभी स्टार्स भी व्लॉग शुरू होने से पहले उन्हीं को पूछते हैं. वो शाहरुख खान संग ऐड भी शूट कर चुके हैं. हाल ही में दिलीप साबरमति रिपोर्ट फिल्म फेम राशी खन्ना के घर पहुंचे थे, जहां फराह खान ने मजाक-मजाक में बताया कि उनकी सविता नाम की गर्लफ्रेंड भी है.
दूसरे धर्म में रचाई शादी, पति के अफेयर से टूटा एक्ट्रेस का दिल? बोली- घर पर...
जरीना वहाब अपने जमाने की जानी-मानी अदाकारा हैं. उन्होंने फिल्मों के अलावा कई पॉपुलर शोज में भी काम किया है. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही है. कई सालों बाद उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी और बच्चों पर बात की है.
'सेवा भाव में चली जाऊंगी', परिवार-करियर छोड़ साध्वी बनेगी एक्ट्रेस, कहा- बिना स्ट्रगल...
युविका चौधरी टीवी वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं. कुमकुम भाग्य, बिग बॉस 9, नच बलिए 9, लाल इश्क, दफा 420 जैसे शोज कर चुकी हैं. फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है. 2022 के बाद से युविका किसी शो में नजर नहीं आई हैं. अब वो व्लॉगर बन चुकी हैं. वहीं अपनी लाइफ के अपडेट देती हैं.
5वीं बार पापा बनेगा करोड़पति यूट्यूबर, दोबारा प्रेग्नेंट हुई दूसरी पत्नी, बोली- यकीन नहीं...
पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अरमान एक साथ एक ही घर में दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ रहते है. पहली पत्नी पायल से अरमान के 3 बच्चे हैं, जबकि दूसरी पत्नी कृतिका एक बेटे की मां हैं. अब लेटेस्ट व्लॉग में कृतिका ने खुशखबरी दी.
'चांटा मार दूंगा...', बोलकर सुनील शेट्टी ने रिजेक्ट की थी 'बॉर्डर', फिर क्यों हुए राजी?
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के तीन दशक के करियर में जेपी दत्ता की बॉर्डर फिल्म का गहरा प्रभाव है. इस वॉर फिल्म में न सिर्फ उनके किरदार बल्कि खुद सुनील को बहुत प्यार और सराहना मिली, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक्टर ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. हाल ही में उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्होंने फिल्म के लिए इसलिए मना किया था क्योंकि उन्हें जे.पी. दत्ता के गुस्से के बारे में पता चला गया था.