scorecardresearch
 

फरहान अख्तर की तूफान से लेकर विद्या बालन की शेरनी, जून में ये फिल्में होंगी OTT पर रिलीज

कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी लोगों के मन में खौफ है. ऐसे में थिएटर की जगह फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. आइए जानते हैं कि जून में कौन-कौन सी फिल्में हैं जिन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उतारा जा रहा है.

Advertisement
X
फरहान अख्तर, विद्या बालन
फरहान अख्तर, विद्या बालन

कोरोना वायरस की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है. पिछले साल पहली लहर के दौरान बंद हुए थिएटर बीच में कुछ समय के लिए आधी ऑडियंस क्षमता के साथ खुले मगर कोरोना की दूसरी लहर के बाद फिर से बंद हैं. आने वाले समय में इनके खुलने के आसार भी कम नजर आ रहे हैं क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी लोगों के मन में खौफ है. ऐसे में थिएटर की जगह फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. आइए जानते हैं कि जून में कौन-कौन सी फिल्में हैं जिन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उतारा जा रहा है. 

शेरनी- विद्या बालन जब भी किसी फिल्म के साथ आती हैं तो अलग ही बज बनती नजर आती है. उनकी फिल्म शेरनी जून के महीने में ही रिलीज होगी. इस मूवी को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाना है. फिल्म में विद्या बालन एक फॉरेस्ट ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर 2 जून को रिलीज किया जाना है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

झुंड- फिल्म रिलीज की बात हो और उसमें अमिताभ बच्चन का नाम ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. साल में सबसे ज्यादा काम करने वाले एक्टर्स में अमिताभ बच्चन का नाम लिया जाता है. बिग बी की यूं तो कई सारी फिल्में रिलीज होंगी मगर इसमें सबसे पहला नंबर झुंड का है. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें बिग बी फुटबाल कोच विजय बरसे का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन नागराज मंजुले ने किया है. इस फिल्म में के भी जून के महीने में रिलीज होने की संभावना है. 

Advertisement

 

तूफान- फरहान अख्तर भी अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म तूफान के साथ दर्शकों के सामने हाजिर होने जा रहे हैं. ये फिल्म पहले 21 मई को रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से इसकी रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया. खबरें हैं कि ये फिल्म जून के महीने में रिलीज होगी. ये फिल्म भी अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी. तूफान का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है.

कभी एक-दूजे का हाथ थामे थकते नहीं थे करण-निशा, आज टूटने की कगार पर शादी

जगमे थंदिरम- धनुष की जगमे थंदिरम (Jagame Thandhiram) देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. ये मूवी 18 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. इस मूवी में धनुष लीड रोल में हैं जो सुरली नाम का कैरेक्टर प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म में वे गैंग्सटर बने हैं और विदेशी माफियाओं से टक्कर लेते नजर आएंगे. 

रे- रे फिल्म को लेकर कई सारे सिनेमा प्रेमियों की नजरें टिकी हुई हैं. ये फिल्म महान फिल्मकार सत्यजीत रे के जीवन पर आधारित है. ये फिल्म दिग्गज अभिनेताओं से लैस है. इसमें मनोज बाजपेयी, केके मेनन, अली फजल और गजराज राव नजर आएंगे. ये फिल्म चार अलग-अलग स्टोरीज का मिश्रण होगी. इसका निर्देशन अभिषेक चौबे, वसन बाला और श्रीजीत मुखर्जी ने किया है. इसकी रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 25 जून को रिलीज होगी.

Advertisement

'आपके जैसा कोई नहीं है...हैप्पी बर्थडे मां' नरगिस की याद में संजय दत्त का पोस्ट

स्केटर गर्ल- स्केटर गर्ल फिल्म में राजस्थान के एक गांव की लड़की का संघर्ष दिखाया जाएगा जो स्केटिंग में अपना नाम ऊंचा करती है. फिल्म राजस्थान के एक गांव में रहने वाली गरीब लड़की पर आधारित है. फिल्म में रचेल संचिता, शफीन पटेल नजर आएंगे. इसके अलावा इस फिल्म में लंबे वक्त बाद सीनिरय एक्ट्रेस वहीदा रहमान भी अभिनय करती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन मंजरी मकीजन्य ने किया है. ये मूवी भी नेटफ्लिक्स पर 11 जून को रिलीज की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement