मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को होने वाली समस्याओं को लेकर बनी हेमा कमिटी की रिपोर्ट ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. ये रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम इंडस्ट्री की महिला कलाकारों की हिम्मत बढ़ी है और वो सेक्सुअल हैरेसमेंट के एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं. अब इंडस्ट्री की ट्रांसजेंडर एक्ट्रेसेज अंजलि अमीर और श्रुति सितारा ने अपने साथ हुई घटनाओं के अनुभव शेयर किए हैं.
मलयालम सिनेमा की पहली ट्रांसजेंडर एक्टर अंजलि अमीर ने बताया कि एक बड़े एक्टर ने उनसे 'प्लेजर' को लेकर बहुत असहज कर देने वाले सवाल पूछे थे. जबकि श्रुति ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर बात की और बताया कि उन्हें ऐसा ही एक 'ऑफर' ठुकरा देने के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया.
अंजलि ने लिया पॉपुलर एक्टर का नाम
अंजलि अमीर ने मातृभूमि के साथ बातचीत में नेशनल अवॉर्ड विनर मलयालम एक्टर सूरज वेंजारामूडु का नाम लेते हुए एक असहज कर देने वाली घटना का अनुभव शेयर किया. अंजलि ने 2018 में फिल्म 'पेरंबू' में सूरज के साथ काम किया था, जिसके लीड हीरो, मलयालम सिनेमा के आइकॉन मामूटी थे. सूरज ने अंजलि से ये पूछना शुरू कर दिया कि क्या ट्रांसजेंडर्स को भी उसी तरह 'प्लेजर' फील होता है, जैसा महिलाओं को?
सूरज के सवाल को पूरी तरह परेशान कर देने वाला बताते हुए अंजलि ने कहा कि उन्होंने मामूटी से इसकी शिकायत भी की, जिसके बाद सूरज ने माफी मांग ली. अंजलि ने बताया, 'मैं एक मजबूत व्यक्ति हूं लेकिन इस सवाल से मुझे बहुत गुस्सा आया. मैंने उन्हें वार्निंग दी और मामूटी के साथ-साथ डायरेक्टर से इसकी शिकायत की. वेंजारामूडु ने माफी मांगी और दोबारा मुझसे इस तरह बात नहीं की, जिसकी मैं सराहना करती हूं.'
अंजलि ने कहा कि उन्होंने प्रोफेशनल बाउंड्री बना ली हैं और फिल्मों की आफ्टर-पार्टी से बचती हैं. उनके हिसाब से इन चीजों ने उन्हें शोषण से बचा रखा है.
श्रुति सितारा को कर दिया गया ब्लैकलिस्ट
ट्रांसजेंडर महिलाओं के लिए होने वाले पेजेंट 'मिस ट्रांस ग्लोबल' में भारत की तरफ से पहली बार जीतने वालीं श्रुति सितारा ने भी मलयालम इंडस्ट्री में को लेकर अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने बताया कि कास्टिंग काउच और ऐसी दूसरी चीजों की वजह से बहुत सारे नए लोग एक्टर बनने से डीमोटिवेट होते हैं.
श्रुति ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, 'इंडस्ट्री में मेरे बहुत दोस्त हैं, लेकिन अब मैं कम फिल्में इसलिए कर रही हूं क्योंकि मुझे अच्छे रोल चाहिए और मैं कास्टिंग काउच का हिस्सा बनने से इनकार करती हूं. मुझे ऐसे ऑफर रिजेक्ट करने के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है, लेकिन मैंने बाद में पछताने से बचने के लिए ये रास्ता चुना है.'
श्रुति ने ये भी कहा कि उन्हें इस मामले में तेलुगू इंडस्ट्री थोड़ी बेहतर लगी जहां थोड़ा ज्यादा सम्मान मिलता है. मलयालम इंडस्ट्री में उनके अनुभव बहुत मिलेजुले रहे हैं.