scorecardresearch
 

टोक्यो ओलंपिक: हॉकी टीम ने मेडल जीत रचा इतिहास, सितारे दे रहे बधाई

अनिल कपूर ने पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- अभूतपूर्व जीत. काश मेरे पापा इस ऐतिहासिक दिन को देखने के लिए जीवित होते तो खुश होते. हॉकी टीम थैंक्यू. बधाई हो.

Advertisement
X
हॉकी टीम और अनिल कपूर
हॉकी टीम और अनिल कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय हॉकी टीम ने जीता ओलंपिक मेडल
  • हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन
  • सितारे दे रहे बधाई

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. इंडियन हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. 41 साल बाद हॉकी टीम ने ये कमाल कर दिखाया है. उनकी जीत से देश में जश्न का माहौल है. सभी बहुत खुश हैं और बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड सितारे भी टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दे रहे हैं. अक्षय कुमार से लेकर अनिल कपूर तक सभी ने ट्वीट कर बधाई दी है.

अनिल कपूर ने लिखा ये

अनिल कपूर ने पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- अभूतपूर्व जीत. काश मेरे पापा इस ऐतिहासिक दिन को देखने के लिए जीवित होते तो खुश होते. हॉकी टीम थैंक्यू. बधाई हो. 

अक्षय कुमार ने दी बधाई

अक्षय कुमार ने लिखा-दोबारा इतिहास रचने के लिए बधाई हो टीम इंडिया. 41 साल बाद ओलंपिक मेडल. क्या मैच था, क्या कमबैक है. #Tokyo2020.

शाहरुख खान ने लिखा- Wow. बधाई हो हॉकी टीम. क्या शानदार मैच रहा.

सैफ-अमृता के तलाक पर कैसा था बेटी सारा का रिएक्शन, कहा- 'आसान है क्योंकि...'

 

डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने लिखा- ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल के लिए इंडियन हॉकी टीम को बधाई. 👏👏 #TeamIndia #Nationalpride #Tokyo2020.

BB OTT: ऑडियंस के हाथ होगी कंटेस्टेंट्स की किस्मत, बिग बॉस से छिन जाएगी ये पावर!
 

Advertisement

फिल्म हंगामा 2 की एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने भी हॉकी टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा- 4 दशक के बाद हॉकी टीम को मेडल. बधाई हो. बहुत गर्व है.  #NationalSport #History #Hockey 

पीएम मोदी ने दी टीम को बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए लिखा- एतिहासिक. एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की मेमोरी में अंकित होगा. ब्रॉन्ज मेडल लाने के लिए हॉकी टीम को बधाई. भारत को आप पर बहुत गर्व है.

 

Advertisement
Advertisement