कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. इससे देशभर का हर नागरिक प्रभावित है. कई सारे लोगों को तो लॉकडाउन से ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इस महामारी के दौर में पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गई है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान बुजुर्ग कलाकारों का हो रहा है. बॉलीवुड के बुजुर्ग कलाकार तो इस बेरोजगारी से परेशान हैं हीं साथ ही अब एक साउथ एक्ट्रेस भी पैसों की तंगी से जूझ रही है. सोशल मीडिया पर इस एक्ट्रेस के सपोर्ट में भी कुछ लोग आए हैं.
कॉमेडियन Pavala Syamala का संघर्ष
साउथ इंडस्ट्री में Pavala Syamala के जाना-माना चेहरा रही हैं और बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस को अधिकतर कॉमेडी फिल्में करने के लिए जाना जाता रहा है. साथ ही उनकी कॉमिक टाइमिंग की भी हमेशा से प्रशंसा देखने को मिली है. यही नहीं एक्ट्रेस करीब 250 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मगर आज कोरोना काल में एक्ट्रेस दाने-दाने को मोहताज हैं. अब एक्ट्रेस को उस हिसाब से काम नहीं मिल पा रहा है. नहीं उनके पास कोई और कमाई का श्रोत है. ऊपर से 70 वर्षीय एक्ट्रेस की बेटी के इलाज में हर महीने 10 हजार रुपए का खर्च आता है. इससे पहले पवन कल्याण और चिरंजीवी जैसे एक्टर्स उनकी मदद को भी आगे आ चुके हैं. अब एक्ट्रेस की हालत फिर से खराब हो गई है और उन्हें पैसों की जरूरत है. एक शख्स ने ट्वीट के जरिए एक्ट्रेस की तरफ से पवन कल्याण से मदद की गुहार भी लगाई है.
Soonu Sir Telugu Actor Pavala Syamala Suffering From Health Problems No Have money Her Financial Problem Please Help Her Sir @PawanKalyan @KChiruTweets @SonuSoodfoundation pic.twitter.com/5fxNoai4bu
— @ImBaluGoud (@Balajigoudk1) May 16, 2021
I wanted to meet Pavala Syamala as a fellow artist, But situations have turned so sour that I met her to provide her with the help for sustaining the lockdown.
— Jeevan Kumar (@JeevanKumar459) May 18, 2021
We were able to help Pavala Syamala garu by providing the basic essentials and also a little cash for her needs. pic.twitter.com/aM370dz8kZ
गुरुद्वारों की तरह मस्जिद में बनें कोविड हेल्थकेयर फैसिलिटी, मुस्लिम एक्टर की मांग
पिछले कुछ महीने से पेंशन भी नहीं मिल रही
टीवी चैनल से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि- तेलंगाना सरकार द्वारा बुजुर्गों को जो पेंशन दी जाती थी वो पिछले कुछ महीनों से नहीं मिल रही. अपने लिए और मेरी बीमार बेटी के लिए दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त भी नहीं हो पा रहा है. पैनडैमिक की वजह से कोई भी हमारी मदद को आगे नहीं आ रहा है. बता दें कि पिछले हफ्ते एक्ट्रेस की हालत को देखते हुए कमेडियन Karate Kalyani उनकी मदद को आगे आई थीं. उन्होंने अपनी तरफ से 10 हजार रुपए की मदद की थी.
कभी बैंक में नौकरी करती थीं सलमान-माधुरी की ऑनस्क्रीन मां रीमा लागू, ऐसे बनीं एक्ट्रेस
इन फिल्मों में आईं नजर
पिछले कुछ समय में एक्ट्रेस ने नेनु लोकल और माथु वाडालारा जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस की आय से ज्यादा उनके खर्चे हैं. साथ ही सरकारी योजना के तहत उन्हें इस मुश्किल वक्त में पेंशन भी नहीं मिल रही है. ऐसे में देखना होगा कि एक्ट्रेस की पीड़ा को कौन सुनता है और उनकी मदद को आगे आता है. सोशल मीडिया पर तो एक्ट्रेस के लिए मदद की मांग उठने भी लग गई है.