scorecardresearch
 

डेली वेजेस वर्कर्स के लिए बोलीं सनी लियोनी, एक्टर्स तो गुजारा कर लेंगे लेकिन उनका क्या ?

लॉकडाउन के इस दौर में शूटिंग बंद चल रही हैं. सेकेंड वेब को देखते हुए स्टार्स भी रिस्क लेने के मूड में नहीं थे. जिस वजह से कई स्टार्स घरों पर बैठ अपने परिवार संग क्वालिटी वक्त गुजार रहे हैं.वहीं दूसरी ओर रोजाना भत्ते पर कमाई करने वाले प्रोडक्शन मेंबर्स का बुरा हाल है.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेली वर्कर्स की हालात को देख सनी लियोनी हैं परेशान
  • कोरोना ने बदल दी हैं प्राथमिकताएं

कोरोना की दूसरी लहर से बॉलीवुड इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित है. इस वजह से कई स्टार्स महीनों तक बिना काम के घरों पर कैद हो गए हैं. सनी लियोनी भी एक लंबे समय तक बिना काम के अपने परिवार संग वक्त गुजार रही थीं. 

जब सनी से पूछा गया कि उनके लिए बिना काम घर पर बैठना कितना मुश्किल रहा साथ ही आर्थिक रूप से सनी को कितना नुकसान हुआ. जवाब में सनी कहती हैं, एक्टर्स व एंटरटेनर्स के लिए यह वक्त बहुत ही बुरा है, लेकिन इसके बावजूद हम महीनों घर पर बैठे अपना काम चल सकते हैं. वहीं मेरा दिल उन स्पॉट बॉय, लाइट मैन, मेकअप आर्टिस्ट्स, हेयर दादा के लिए रोता है, जो रोजाना के पैसे से अपना घर चलाया करते थे. 

कपूर एंड सन्स: फिल्म में आलिया की कास्टिंग नहीं चाहते थे करण जौहर, ये थी वजह

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

गौहर खान-जैद दरबार का रोमांस, एक दूसरे को किस करते आए नजर

इस बुरे दौर से निकलना जरूरी 

सनी आगे कहती हैं, सेट पर रोजाना के वेतन में काम करने वाले हर आर्टिस्ट्स का बुरा हाल होगा. मुझे पता नहीं वे आखिर किस तरह सर्वाइव करते होंगे. इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि इंडस्ट्री इनके सहारे ही चलती है. हम घर पर बैठ अपना गुजारा कर सकते हैं लेकिन ये लोग नहीं. यही सोच कर मैं परेशान हो जाती हूं.

Advertisement

फिलहाल जो परिवार का भेट रहा, वही सबसे आगे

सनी इस वक्त स्टार्स कंपीटिशन व फिल्म प्रोजेक्ट्स को दरकिनार कर उनके सर्वाइवल की बात करती हैं. सनी कहती हैं, 'जो दौर गुजर रहा है, उस दौर में बस सर्वाइव करना जरूरी है. अब हम एक्टर्स कोई भी कंपीटिशन और बाकी चीजों पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में जो इंसान काम कर अपने परिवार का पेट भर पाने में सक्षम है, वो ही सही मायने में रेस में आगे है. हालांकि यह मेरी राय है.' बता दें, सनी ने हाल ही में डब्बू रत्नानी संग इस साल का कैलेंडर फोटो शूट करवाया था, जिसमें सनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही.

Advertisement
Advertisement