
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा सिमी ग्रेवाल रॉयल परिवार के प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल के चर्चित इंटरव्यू से कुछ खास प्रभावित नजर नहीं आईं. रॉयल फैमिली के कपल द्वारा रंगभेद का शिकार बनने और आत्महत्या के ख्याल आने की बातें कहे जाने पर सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट कर उन्हें ईवल कहा. हालांकि उनके ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की बहस शुरू हो गई जिसमें सिमी ही ट्रोलिंग का शिकार बनीं.
ओपरा विनफेरी को प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल द्वारा दिए गए इंटरव्यू को लेकर सिमी ने सोमवार को ट्वीट किए थे जिसके बाद वह उसी रात बुरी तरह ट्रोल हो गईं. सिमी ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे मेगन के कहे एक शब्द पर भी यकीन नहीं है. एक शब्द पर भी नहीं. वह खुद को पीड़ित दिखाने के लिए झूठ बोल रही हैं. वह सहानभूति प्राप्त करने के लिए रंगभेद का कार्ड खेल रही हैं. ईवल."

हालांकि लंदन के इस रॉयल परिवार का समर्थन करने वाले करोड़ों लोगों को सिमी का ये ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने 73 वर्षीय एक्ट्रेस को घेरना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने सिमी से पूछा कि वह किस तरह इतने प्रतिष्ठित परिवार पर बिना किसी सबूत सवाल उठा सकती हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कर्ज फेम एक्ट्रेस का मजाक बनाते हुए कहा कि वह दरअसल मेगन की रॉयल लाइफ से जल रही हैं.

मालूम हो कि ये पहली बार नहीं है जब सिमी ने रॉयल फैमिली के प्रति अपने विचार सोशल मीडिया पर व्यक्त किए हैं. इससे पहले जब प्रिंस हैरी और मेगन ने रॉयल परिवार से निकलने की बात कही थी तब सिमी ने ट्वीट किया था कि इतिहास खुद को दोहराता है. ड्यूक ऑफ विंडसर ने अमेरिकी तलाकशुदा वालिस से शादी की. सिंहासन और शाही परिवार को छोड़कर निर्वासन में रहते रहे जब तक वह मर नहीं गए. वह सबसे ज्यादा टूटा हुआ एक उदास आदमी था. और उस महिला ने अंत तक उसे डॉमिनेट किया."
27 नवंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे
मंगलवार को सिमी ने इस बारे में एक और ट्वीट किया और लिखा- मैं अपने ट्वीट से ईवल शब्द वापस लेती हूं. ये कुछ ज्यादा ही हो गया. कैलकुलेटिंग शायद ज्यादा उचित शब्द होता." बता दें कि मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी 27 नवंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि ओपरा के साथ इंटरव्यू में मेगन ने कहा कि उन्होंने किले के बैकयार्ड में ऑफिशियल सैरिमनी से तीन दिन पहले गुपचुप शादी कर ली थी.