ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड स्पिनर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है. कहा जा रहा है कि शेन वॉर्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. शेन वॉर्न के निधन के खबर की पुष्टि उनके मैनेजमेंट द्वारा की गई है. शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा 708 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. वॉर्न अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा दे दिया करते थे. इन्होंने एक बॉल ऐसी भी डाली थी जिसे 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' का नाम दिया गया था. शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 का खिताब अपने नाम किया था.
रिलीज हुई थीं शेन पर बनी डॉक्यूमेंट्री
शेन वॉर्न पर डॉक्यूमेंट्री भी बनी थी, जिसे भारत में 15 जनवरी को बुकमाइशो स्ट्रीम पर रिलीज किया गया था. दिग्गज खिलाड़ी की शानदार क्रिकेट यात्रा पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री से क्रिकेट प्रेमियों को शेन वॉर्न के जीवन की झलक देखने को मिली. इस डॉक्यूमेंट्री से फैन्स को शेन वॉर्न के अपने साथियों संग रिश्ते, सचिन तेंदुलकर जैसे महान भारतीय क्रिकेटरों के साथ संबंधों के बारे में पता चला था.
अपनी डॉक्यूमेंट्री पर शेन वॉर्न ने कहा था कि- अपनी डॉक्यूमेंट्री 'शेन' की रिलीज को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं. यह बुकमाइशो पर रिलीज होगी. फिल्म में मैं अपने करियर पर बात करता नजर आऊंगा. इस दौरान मैंने कितने उतार-चढ़ाव देखे, किस तरह साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में जीत दर्ज कराई, मेरी जर्नी में कितने लोगों का साथ रहा, मेरे कुछ दिलचस्प इंटरव्यूज, मैं अपने करीबी दोस्तों सचिन तेंदुलकर, मनोज बदाले एड शीरन के बारे में बात करता नजर आऊंगा. क्रिस मार्टिन भी मेरी जर्नी का हिस्सा रहे हैं.
Shane Warne: 'फैंस हमारे घर जला देंगे, आप मैच हार जाइए', PAK कप्तान पर शेन वॉर्न का खुलासा
शेन ने आगे कहा था कि मैं 'शेन' द्वारा अपने फैन्स संग अपनी स्टोरी शेयर करने को लेकर काफी एक्साइटेड महसूस कर रहा हूं. वॉर्न ने अपने 145 मैचों के टेस्ट करियर में 708 विकेट लिए जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है. शेन वॉर्न ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2007 में खेला. 1999 में वह ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान भी बने, लेकिन उन्हें कभी कप्तान बनने का मौका नहीं मिला.