
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी हर दिन कामयाबी की नई कहानी लिखती नजर आ रही हैं. हरियाणा की क्वीन का टैग लेने के बाद अब लगता है कि वो राजनीति में आने की तैयारी में जुट गई है. सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसके बाद ऐसे कयास लगाये जाने लगे हैं कि वो जल्द ही पॉलिटिक्स का हिस्सा बन सकती हैं.
क्या राजनीति में आ रही हैं सपना
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और राजनीति का गहरा नाता बन चुका है. अकसर लोग फिल्म इंडस्ट्री में कामयाब होने के बाद राजनीति में एंट्री ले लेते हैं. हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, निरहुआ, मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे ना कितने ही स्टार्स हैं, जो अब अभिनेता से नेता बन चुके हैं. सपना चौधरी एक मेहनती और पॉपुलर स्टार हैं. आज की तारीख में उनके लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं.

दिलचस्प बात ये है कि कामयाबी के एक मुकाम पर पहुंचने के बाद भी सपना ने सपना देखना बंद नहीं किया है. हाल ही में उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात भी की. सवाल ये है कि आखिर सपना चौधरी और हरियाणा सीएम की ये मीटिंग किस सिलसिले में हुई थी. इस बारे में बताते हुए उन्होंने सीएम के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं.

ब्रॉलेट में भोजपुरी एक्ट्रेस Namrata Malla ने दिखाया हुस्न का जलवा, फैंस बोले- प्यार हो जाएगा
सपना लिखती हैं, माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी से मुलाकात हुई. हरियाणा में फिल्म सिटी और फिल्म एंड एंटरटेनमेंट पॉलिसी को लेकर सीएम साहब से चर्चा हुई. ओह... ओह... तो असली बात ये है. सपना चौधरी के साथ ही मीटिंग में और भी कई स्टार थे. तस्वीरें देख कर लग रहा है कि वो दिन भी जल्द ही आ सकता है, जब सपना चौधरी हरियाणा की नेता बन कर जनता की दिक्कतें दूर करतीं दिखें. क्योंकि हर बड़ी शुरूआत से पहले एक छोटा और सही कदम उठाने की जरूरत होती है. अगर ये सच हुआ, तो हरियाणवी क्वीन को नेता बनता देखना भी दिलचस्प होने वाला है.