भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के देसी स्टार समर सिंह ने अपने नए भोजपुरी गाने से अपने चाहने वालों का दिल जीत लिया है. समर सिंह के भोजपुरी गाने रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. उनका नया भोजपुरी गाना रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है. समर सिंह और आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) का ये वीडियो सॉन्ग 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2' (Kakri Bhayil Ba Kamriya 2) को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है.
इस भोजपुरी गीत में भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. इस गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. इस भोजपुरी गाने को इमरान ने लिखा है और आशीष वर्मा ने इसका संगीत दिया है. ये बेहद रोमांचक गाना है.
हालांकि, अपने देसी अंदाज के लिए जाने जाने वाले समर सिंह इस गाने के वीडियो में कुछ अलग नजर आ रहे हैं. अकसर लुंगी और बनियान में दिखने वाले समर सिंह इसमें डैशिंग लग रहे हैं. इस गाने में उनकी गायकी का अंदाज भी बदला हुआ दिख रहा है. पहले वो ठेठ भोजपुरी धुनों पर गाने बनाते थे लेकिन उन्होंने ट्रैक बदल लिया है.
रिलीज होने के साथ ही समर सिंह का यह गाना 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के' (Kakari Bhail Baa Kamriya Lapak Ke) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने को दो महीने में 3.7 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
वायरल हो रहे इस भोजपुरी गाने में एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) और समर सिंह की जोड़ी धमाल मचा रही है. दोनों की कैमेस्ट्री वैसे भी हिट रही है. इस गाने में भी दोनों को एक साथ देख फैंस गदगद हैं और यही कारण है कि इस गाने को रिलीज के साथ ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
देखें वायरल हो रहा समर सिंह का नया भोजपुरी गाना