scorecardresearch
 

Film Wrap: शिल्पा संग रिलेशन में थे सचिन तेंदुलकर? खतरे से बाहर हैं ऋतिक रोशन के पिता

कुछ समय से चर्चाओं में रही शिल्पा शिरोडकर और सचिन तेंदुलकर के अफेयर की अफवाहों को लेकर वाकई में कई दावे और खंडन सामने आए हैं. कहा जाता था कि दोनों महाराष्ट्र के होने के कारण शादी तक करने वाले थे. वहीं दूसरी तरफ, ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन खतरे से बाहर हैं. ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें हमारे फिल्म रैप में....

Advertisement
X
फिल्म रैप: सचिन तेंदुलकर, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन
फिल्म रैप: सचिन तेंदुलकर, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन

कुछ समय से चर्चाओं में रही शिल्पा शिरोडकर और सचिन तेंदुलकर के अफेयर की अफवाहों को लेकर वाकई में कई दावे और खंडन सामने आए हैं. कहा जाता था कि दोनों महाराष्ट्र के होने के कारण शादी तक करने वाले थे, लेकिन सचिन ने इसे पूरी तरह से झूठ बताया और कहा कि वे शिल्पा को जानते तक नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ, ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन खतरे से बाहर हैं. उनकी आरटरी में ब्लाकेज था, जिसकी सर्जरी हुई है. इसके बाद उनकी सेहत में सुधार की खबर ने परिवार और फैंस को राहत दी है. मंगलवार को एंटरटेनमेंट जगत से कई और बड़ी खबरें आईं. ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें हमारे फिल्म रैप में...

'सैयारा' से मचाई धूम, अब दूल्हा बनेगा अनन्या का भाई? बोला- बच्चे चाहता हूं...

अहान और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का बेशुमार प्यार मिल रहा है.

शादी से पहले शिल्पा संग रिश्ते में थे सचिन तेंदुलकर? जब एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी- हम एक बार...

मास्टर ब्लास्टर संग अफेयर की ये खबर सच थी या फिर अफवाह? शिल्पा ने इस पर अपने एक पुराने इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी थी.

अस्पताल से ड‍िस्चार्ज हुए राकेश रोशन, ब्रेन तक खून पहुंचाने वाली आर्टरी में था ब्लाकेज

इस हफ्ते बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर राकेश रोशन की हेल्थ को लेकर बड़ी खबर सामने आई. हाल ही में उनके गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई है.

5BHK का मालिक बना एक्टर, कभी किराए के घर में रहा, 'सपनों का महल' देख हैरान फराह

Advertisement

फराह खान अपने लेटेस्ट कुकिंग व्लॉग के लिए टीवी के पॉपुलर एक्टर शालीन भनोट के घर गईं. फराह उनकी जर्नी देख दंग रह गईं.

बेबी बंप थामे दिखी K3G की 'छोटी पू', धूमधाम से सेलिब्रेट की गोदभराई, पति संग चहकी

"फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की छोटी पू के रोल से मशहूर हुईं एक्ट्रेस मालविका राज इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement