scorecardresearch
 

Father's Day: भावुक हुईं रिया चक्रवर्ती, पापा से कहा- मुझे माफ कर दें, समय कठिन था

रिया की इस पोस्ट पर उनकी दोस्त श‍िबानी दांडेकर ने रिया पर उनकी तारीफ की है. रिया के फैंस ने भी उनके इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. एक यूजर ने लिखा- 'वो भी आप पर फक्र महसूस करते होंगे. आप ऐसी शख्स हैं जिन्होंने ताकत की मिसाल दी है और जिसने बहुत मजबूती से हर मुश्क‍िल का सामना किया है.'

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फादर्स डे पर भावुक हुईं रिया चक्रवर्ती
  • आर्मी में काम कर चुके हैं रिया चक्रवर्ती के पापा
  • सुशांत केस के दौरान रिया के पेरेंट्स ने भी लगाए कोर्ट के चक्कर

फादर्स डे के ओकेजन पर हर कोई स्पेशल पोस्ट साझा कर प‍िता के लिए अपने प्यार को बयां कर रहा है. बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारों ने भी इस खास ओकेजन पर अपने पिता को याद कर उनके नाम खास नोट्स शेयर किए. रिया चक्रवर्ती ने भी इस दिन को अपने पापा के लिए खास बनाया है. रिया ने फादर्स डे के मौके पर पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर कर उन्हें अपना प्यार दिया है. 

रिया लिखती हैं- 'हैप्पी फादर्स डे पापा! आप ही मेरी सहनशक्त‍ि हैं, आप ही मेरी प्रेरणा हैं, मुझे माफ कर दें...समय कठ‍िन था, लेक‍िन मैं आपकी बेटी होने पर गर्व करती हूं...मेरे स्ट्रॉन्गेस्ट डैडी! लव यू पापा...मिष्टी'. साथ ही रिया ने #faujikibeti भी टैग किया है. 

रिया की इस पोस्ट पर उनकी दोस्त श‍िबानी दांडेकर ने रिया पर उनकी तारीफ की है. रिया के फैंस ने भी उनके इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. एक यूजर ने लिखा- 'वो भी आप पर फक्र महसूस करते होंगे. आप ऐसी शख्स हैं जिन्होंने ताकत की मिसाल दी है और जिसने बहुत मजबूती से हर मुश्क‍िल का सामना किया है.' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'तुम उन्हीं की तरह स्ट्रॉन्ग हो. मुझे यकीन है उन्हें तुम्हारी जैसी बेटी पर गर्व होगा. हैप्पी फादर्स डे उन्हें..तुम्हें और उन्हें हमारा सपोर्ट.' 

Advertisement

Father's Day 2021: काजोल-नव्या समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने इस दिन को बनाया खास, पिता संग साझा की यादें

एक और यूजर ने लिखा- 'कोई आश्चर्य नहीं कि आपको अपने फौजी पिता से ताकत मिली है.' इसी तरह अन्य कई फैंस ने रिया के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस की खूब प्रशंसा की है. 

शिल्पा शेट्टी ने मां सुनंदा शेट्टी को किया बर्थडे विश, शेयर किया खूबसूरत वीडियो

सुशांत केस में रिया के माता-पिता ने भी लगाए कोर्ट के चक्कर 

मालूम हो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ड्रग्स एंगल में रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आने पर उनके पर‍िवार को भी कोर्ट-कचहरी का सामना करना पड़ा था. इस दौरान उनके माता-पिता ने भी रिया का पूरा साथ दिया था. इंद्रजीत चक्रवर्ती सेना में योगदान दे चुके हैं. ड्रग्स एंगल में रिया को जेल होने के बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इस मुश्क‍िल घड़ी में भी उनके पेरेंट्स ने रिया का साथ नहीं छोड़ा था.  


 

Advertisement
Advertisement