म्यूजिक वर्ल्ड से एक शॉकिंग खबर सामने आई है. पॉपुलर रैपर धर्मेश परमार जिन्हें लोग MC Tod Fod के नाम से जानते हैं, उनका निधन हो गया है. हैरानी की बात ये है कि रैपर सिर्फ 24 साल के थे. 20 मार्च को उनका निधन हुआ था. MC Tod Fod की मौत ने सभी को सदमा दिया है. क्या आप जानते हैं इतनी कम उम्र में MC Tod Fod के निधन की क्या वजह रही?
किस वजह से हुई थी एमसी तोड़ फोड़ की मौत?
इंडिया टुडे को MC Tod Fod की अचानक हुई मौत की वजह पता चली है MC Tod Fod को स्ट्रोक आया था जिसकी वजह से उनकी मौत हुई. रैपर से जुड़े करीबी सूत्र के मुताबिक, एमसी तोड़फोड़ कई दूसरे हेल्थ इश्यू को झेल रहे थे. लेकिन रविवार को स्ट्रोक की वजह से उनका निधन हुआ. एमसी तोड़ फोड़ के निधन पर रणवीर सिंह, जोया अख्तर, सिद्धांत चतुर्वेदी ने दुख जताया है. एमसी तोड़ फोड़ ने फिल्म गली बॉय का ट्रैक इंडिया 91 गाया था.
पिंक लिपस्टिक-व्हाइट क्रॉप टॉप में Urfi Javed की अदाएं, नजरें झुकाकर दिए पोज
रणवीर ने दी श्रद्धांजलि
एक्टर रणवीर सिंह ने इंस्टा स्टोरी पर MC Tod Fod को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने रैपर संग तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने हार्ट इमोजी एड किया था. सिद्धांत ने भी एमसी तोड़ फोड़ संग हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस पोस्ट के साथ सिद्धांत ने लिखा- RIP भाई. MC Tod Fod मुंबई बेस्ड हिप पॉप बैंड स्वदेशी मूवमेंट के साथ जुड़े हुए थे.
इस बैंड ने भी MC Tod Fod को श्रद्धांजलि दी है. पोस्ट में लिखा- ये वही रात है जब @todfod ने स्वदेशी मेले में अपना आखिरी gig परफॉर्म किया. आपको वहां होना चाहिए था, लाइव म्यूजिक बजाने के लिए उसके प्यार उसके जोश को देखने के लिए. तुम्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता, तुम हमेशा अपने संगीत के जरिए जिंदा रहोगे.
MC Tod Fod स्ट्रीट रैपर थे. उनके गुजराती लिरिक्स सुर्खियों में रहते थे.