फिल्म रैप में पढ़ें एंटरटेनमेंट की दुनिया की बड़ी खबरें, जानें क्या हुआ खास. एक ओर जहां रणवीर इलाहबादिया के जोक पर बवाल मचा पड़ा है. मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है, पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती है, इसके लिए उन्हें दो बार समन भी भेजा गया है. लेकिन रणवीर इसे टाल रहे हैं. वहीं यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने खुशखबरी सुनाई है. वो फिर से मां बनने वाली हैं. यूट्यूबर पांचवीं बार पिता बनेंगे. उनकी पहली पत्नी पायल से तीन बच्चे हैं तो वहीं कृतिका से एक बेटा है.
TV की चहेती बहू रुपाली को सौतेली बेटी ने बताया शैतान, कोर्ट तक पहुंचा झगड़ा
टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई थीं. उनके पति अश्विन वर्मा की एक्स-वाइफ की बेटी ईशा ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे. अब एक बार फिर ईशा ने रुपाली को सरेआम खरी-खोटी सुनाई है. इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट कर ईशा ने रुपाली को शैतान औरत तक कह दिया है.
नीलम के नखरों से परेशान हुए गोविंदा, रियलिटी शो में बार-बार डांस कराने पर चिढ़े?
इस वीकेंड इंडियन आइडल 15 में हिंदी सिनेमा की गोल्डन जोड़ी नीलम कोठारी और गोविंदा गेस्ट बनकर नजर आएंगे. गोविंदा जिस भी शो में जाते हैं चार चांद लगा देते हैं. एंटरटेनमेंट का फुलऑन डोज मिलता है. ये एपिसोड भी धमाकेदार होने वाला है.
'घर में रिकॉर्ड कर लो मेरा बयान', रणवीर इलाहबादिया की अपील, मुंबई पुलिस ने कर दी खारिज
यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया अश्लील जोक्स मामले में फंसे हुए हैं. मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है. इस केस में मुंबई पुलिस ने रणवीर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए. दूसरी बार समन दिए जाने पर यूट्यूबर ने दरख्वास्त की है कि उनका बयान उनके घर पर ही लिया जाए.
यूट्यूबर की दूसरी बीवी ने दी खुशखबरी, घर गूंजेगी किलकारी, बोली- पांच बच्चे...
यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं- पायल मलिक और कृतिका मलिक. दोनों से इनके 4 बच्चे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कृतिका फिर से प्रेग्नेंट हैं. कृतिका, अरमान को बता रही हैं कि वो फिर से प्रेग्नेंट हो गई हैं. पांचवीं बार अरमान पिता बनने वाले हैं. जिसपर अरमान कहते हैं कि मेरी कही बात सच हो गई.
'गदर 2' के डायरेक्टर का पकड़ा गया झूठ, अमीषा पटेल ने वीडियो शेयर करके खोली पोल
फिल्म 'गदर 2' साल 2023 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसने छप्परफाड़ कमाई की थी. फिल्म हिट हो गई, सबको सक्सेस भी मिल गई, लेकिन एक चीज है, जिसकी वजह से ये फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी में आई हुई है. वो है अमीषा पटेल और डायरेक्टर अनिल शर्मा के बीच क्लाइमैक्स को लेकर नोकझोंक.