scorecardresearch
 

Film Wrap: रणबीर की 'रामायणम्' का टीजर हुआ रिलीज, हिना खान की रॉकी संग शादी से खुश हुआ 'बेटा'

गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई रोमांचक खबरें सामने आईं. रणबीर कपूर की मच-अवेटेड फिल्म 'रामायणम्' का फर्स्ट लुक सामने आया जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया. वहीं एक्टर रोहन मेहरा ने अपनी ऑन-स्क्रीन मां हिना खान की शादी पर खुशी जताई.

Advertisement
X
रामायण, रोहन मेहरा, हिना खान
रामायण, रोहन मेहरा, हिना खान

गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई रोमांचक खबरें सामने आईं. सबसे पहले रणबीर कपूर की मच-अवेटेड फिल्म 'रामायणम्' का फर्स्ट लुक सामने आया जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया. मेकर्स ने टीजर से फैंस के बीच फिल्म के लिए एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. वहीं एक्टर रोहन मेहरा ने अपनी ऑन-स्क्रीन मां हिना खान की शादी पर खुशी जताई. 

'दयाबेन' का ट्रांसफॉर्मेशन, 2 बच्चों की मां बनकर इतना बदलीं, पहली बार दिखी बेटी की झलक?

'तारक मेहता' शो की 'दयाबेन' दिशा वकानी काफी समय के बाद नजर आईं. उन्हें बदला हुआ देख फैंस हैरान रह गए. एक्ट्रेस का लुक दो बच्चों की मां बनने के बाद काफी बदल गया.

TV एक्टर ने खरीदा करोड़ों का घर, किया गृहप्रवेश, जल्द आएगा नन्हा मेहमान

'ये रिश्ता' सीरियल एक्टर रोहित पुरोहित ने अपनी पत्नी शीना बजाज संग नए घर में गृह प्रवेश किया. दोनों अपने इस नए घर में जल्द एक नन्हे मेहमान का भी स्वागत करने वाले हैं.

शादी के लिए बदला धर्म, एक्ट्रेस ने 2 बार झेला तलाक का दर्द, बोली- बेटियों के लिए...

एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अपनी टूटी हुईं शादियों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वो अपने बच्चों की खातिर एक टॉक्सिक मैरेज में नहीं रहना चाहती थीं.

Advertisement

शेफाली को खोकर दर्द में परिवार, बिलखते पिता को दामाद पराग ने संभाला, रो-रोकर हुआ बुरा हाल

शेफाली जरीवाला की याद में एक प्रार्थना सभा रखी गई जहां उनका परिवार भावुक हो गया. एक्ट्रेस के पिता के आंसू छलक पड़े जिन्हें पराग त्यागी संभालते नजर आए.

4 साल बाद मां बनकर चहकी एक्ट्रेस, दिखाई बेटे की झलक, लाडले को गोद में लेकर लुटाया प्यार

एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा मां बनने के बाद काफी खुश हैं. वो अक्सर अपने बेटे की झलक फैंस को दिखाती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने दोबारा अपने बेटे की झलक दिखाई जिसमें वो उसे गोद में खिला रही हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement