scorecardresearch
 

Film Wrap: रणबीर कपूर के शेफ ने लीक की इनसाइड फोटोज, कपिल शर्मा ने किया मुकेश खन्ना को इग्नोर

सोमवार के दिन देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. फिल्म रैप में हम आपको बताएंगे कि मनोरंजन जगत में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. तबला मैस्ट्रो जाकिर हुसैन के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी नजर आई. तो वहीं रणबीर कपूर के घर की इनसाइड फोटोज ने हर किसी का ध्यान खींचा.

Advertisement
X
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मुकेश खन्ना
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मुकेश खन्ना

सोमवार के दिन देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. फिल्म रैप में हम आपको बताएंगे कि मनोरंजन जगत में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. तबला मैस्ट्रो जाकिर हुसैन के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी नजर आई. तो वहीं रणबीर कपूर के घर की इनसाइड फोटोज ने हर किसी का ध्यान खींचा. रणबीर के घर खाना बना रहे शेफ्स ने वीडियो बनाकर पोस्ट की, जहां एक्टर के घर के किचन का हाल देखने को मिला. ये फैंस के लिए काफी सरप्राइजिंग था. साथ ही मुकेश खन्ना ने रिवील किया कि कपिल शर्मा ने उन्हें देखकर भी इग्नोर किया. वो 10 मिनट वहां बैठे रहे लेकिन कोई बात नहीं की. वहीं कपूर खानदान के इकलौते ग्रैजुएट शख्स की फोटो सामने आई, जो अब लाइमलाइट से काफी दूर है, लेकिन कभी एक्टिंग में हाथ आजमा चुके हैं. वो कोई और नहीं बल्कि शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर हैं.

सास के साथ शिरडी पहुंचीं कटरीना कैफ, हाथ जोड़कर साई बाबा से मांगी दुआ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर अपने पर्सनल स्पेस को एंजॉय कर रही हैं. कटरीना हाल ही में शिरडी धाम, साई बाबा के दर्शन को पहुंचीं. वहां उन्होंने भेट चढ़ाई और प्रार्थना की. हालांकि कटरीना यहां अकेले नहीं बल्कि अपनी सास वीणा कौशल के साथ पहुंचीं. सास-बहू ने साई बाबा के दर्शन किए. कटरीना का एक वीडियो सामने आया जहां वो सफेद सूट में सिर पर चुनरी ओढ़े, हाथ जोड़कर साई बाबा के आगे दुआ मांगती नजर आईं. 

रणबीर कपूर ने खाना पकाने को बुलाए शेफ, बनाने लगे रील, Leak हो गई इनसाइड तस्वीरें

बॉलीवुड स्टार्स आखिर अपने घर में कैसे रहते हैं, क्या खाते हैं, उनकी लाइफस्टाइल कैसी होती है? ये जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. इसी बीच अब कपूर खानदान के बेटे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के किचन की इनसाइड वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई, जिसकी हर ओर चर्चा है. बता दें कि आलिया और रणबीर के शेफ ने उनके घर के किचन में काम करते हुए एक वीडियो शेयर किया. कपल के घर के किचन की इनसाइड झलक पाकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Advertisement

पास बैठे रहे कपिल शर्मा, लेकिन नहीं किया दुआ-सलाम, देखकर फि‍र भड़के मुकेश खन्ना

मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना अपनी बात खुलकर रखते हैं. चाहे वो कपिल शर्मा हो या रणवीर सिंह, किसी पर भी अपनी भड़ास निकालने से पीछे नहीं हटते. एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्हें कभी द कपिल शर्मा शो के निर्माताओं ने अप्रोच नहीं किया. लेकिन अगर वो करते तो भी कपिल के शो में नहीं जाते. मुकेश खन्ना ने कपिल के शो को अश्लील बताया. उनके मुताबिक, कपिल ने कभी उन्हें कोई संपर्क नहीं किया. इसकी वजह उनका ईगो या शर्मिंदगी हो सकती है.

कपूर खानदान में इकलौते ग्रेजुएट हैं ये शख्स, 67 साल की उम्र में मिला सर्ट‍िफ‍िकेट

सेलिब्रिटीज से भरी बॉलीवुड की आइकॉनिक कपूर फैमिली में सैंकड़ों फिल्म स्टार्स हैं, लेकिन पढ़ाई से सभी का दूर का नाता रहा है. लेकिन आज हम इस फैमिली के उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी पढ़ाई पूरी की और ग्रैजुएशन किया. वो कोई और नहीं बल्कि आदित्य राज कपूर हैं. आदित्य शम्मी कपूर के बेटे हैं. आदित्य कपूर फैमिली के इकलौते बेटे हैं जिन्होंने 67 की उम्र में, 2023 में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से फिलोसॉफी सब्जेक्ट में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की. 

Advertisement

जितेंद्र-शोभा की 50वीं सालगिरह, कपल ने पहनाई वरमाला, सहेलियों संग झूमीं एकता

लेजेंडरी एक्टर जितेंद्र की शोभा कपूर संग शादी को 50 साल हो गए हैं. कपल ने इस खास मौके पर दोबारा से शादी की रस्में निभाईं. एकता और तुषार कपूर ने पेरेंट्स की एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का इनसाइड वीडियो शेयर किया है. सभी फन मूड में नजर आए. जितेंद्र और शोभा ने वरमाला सेरेमनी की. वरमाला पहनाते वक्त दोनों ने एक-दूसरे संग जमकर मस्ती भी की. उनकी क्यूट नोकझोंक दिखी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement